नाथन लियोन ने लगाया विकटों का शतक (AP)
नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से मात्र अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 115 गेंदों में 74 रन बनाए. दरअसल, टीम इंडिया के लिए नाथन लियोन खतरा बन गए. लियोन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में 5 विकेट झटककर विकटों का शतक लगा दिया है.
नाथन लियोन ने 5 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और तीसरे गेंदबाज बन गए है. उनसे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट नहीं ले सका है. वह 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. लियोन से पहले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले और भारतीय टीम के सक्रिय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 100 विकेट लेने का करनामा किया है.
स्टेट टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर पूरी रात रोए थे विराट कोहली! स्ट्रगल की कहानी है बेहद दर्दनाक
Rohit Sharma vs MS Dhoni: कौन है IPL का बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने बताया
24 मैच में पूरा किया विकटों का शतक
नाथन लियोन ने 100 विकेट लेने का करनामा अपने 24वें टेस्ट मैच में पूरा किया. वही कुंबले और अश्विन ने यह कारनामा 20वें मैच में किया था. लियोन ने इस दौरान करीब 35 की औसत से गेंदबाजी की. उनकी इकोनॉमी 3.09 की रही. वहीं उनके ओवरऑल टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 116 मैचों में 461 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी इकोनॉमी 2.93 की रही.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Nathan Lyon