मेलबर्न. अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की आगामी टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में अनुपस्थिति निराशाजनक है, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (India vs Australia) जीतने का दावेदार नहीं बन जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम में कई सुपरस्टार हैं. भारतीय कप्तान कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं. इस पर टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन ने कहा कि यह निश्चित तौर पर निराशाजनक है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली को आउट करने के सीमित अवसर मिलेंगे.
इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कही बड़ी बात, बोले- अगले 4-5 साल DC के होंगे
उन्होंने कहा, ''यह सीरीज के लिए निराशाजनक है. आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हो. मेरा मानना है कि वह स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. यह निराशाजनक है, लेकिन तब भी उनके पास सुपरस्टार हैं.''
लियोन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ''उनकी टीम में (चेतेश्वर) पुजारा, अजिंक्य (रहाणे) जैसे शीर्ष बल्लेबाज और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. यह हमारे लिए तब भी बहुत बड़ी चुनौती होगी.'' उन्होंने कहा, ''विराट नहीं खेल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा ट्रॉफी जीतना सुनिश्चित हो गया है. हमें तब भी कड़ी मेहनत करनी होगी.''

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा.
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे, इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे सीरीज से होगी. टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होगी.
ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक खतरनाक, भारतीय बैटिंग पर होगा चौतरफा हमला
कोहली मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) में बॉक्सिंग डे टेस्ट, सिडनी (सात से 11 जनवरी) में नए साल पर होने वाले टेस्ट और ब्रिस्बेन (15 से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, AUS vs IND, Cricket news, IND vs AUS, India tour of Australia 2020, India vs Australia, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Steve Smith, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 13, 2020, 12:10 IST