होम /न्यूज /खेल /कंगारू क्रिकेटर और पत्नी के बीच आया भारतीय खिलाड़ी... ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने सुनाई आपबीती

कंगारू क्रिकेटर और पत्नी के बीच आया भारतीय खिलाड़ी... ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने सुनाई आपबीती

नाथन लॉयन ने भारत दौरे पर आने से पहले अश्विन के कई वीडियो देखे. (Instagram)

नाथन लॉयन ने भारत दौरे पर आने से पहले अश्विन के कई वीडियो देखे. (Instagram)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन ने भारत दौरे पर आने से पहले आर अश्विन के वीडियो को देखा. लॉयन का मानना है कि अश्विन एक अल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नाथन लॉयन ने अश्विन को अलग गेंदबाज बताया
लॉयन ने अश्विन के वीडियो को देखकर की तैयारी

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया नागपुर टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं को तीसरे दिन ही पारी और 132 रन से रौंद डाला था. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. कंगारू टीम पलटवार के इरादे से फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर उतरेगी. दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने खुलासा किया है कि आर अश्विन (R Ashwin) की वजह से उनकी पत्नी नाराज हो गई हैं.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि भारत दौरे पर आने से पहले नाथन लॉयन टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का वीडियो फुटेज देखकर इस अहम सीरीज की तैयारी कर रहे थे. लॉयन का कहना है कि वह भारतीय बैटर को परेशान करने के लिए अश्विन के कई वीडियो फुटेज देखे. वह अश्विन के वीडियो फुटेज से उनकी गेंदबाजी वैरिएशन देखना चाहते थे कि भारतीय स्पिनर किस तरह अपनी गेंदबाजी में वैरिएिशन लाता है. ताकि वह भी भारत दौरे पर मेजबान बैटर को इससे परेशान कर सकें.

यह भी पढ़ें:लॉन्ग ऑन के फील्डर को अंदर बुला लो.. मुझे छक्का जड़ना है.. वीरेंद्र सहवाग ने किससे कहा था ऐसा

विराट करोड़ों की कार में पहुंचे अरुण जेटली स्टेडियम.. हवा से करती है बात… कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

‘आर अश्विन अलग तरह के गेंदबाज हैं’
नाथन लॉयन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘ मैं अश्विन के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहा हूं. मुझे लगता है कि अश्विन को खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका रिकॉर्ड सबकुछ बयां करता है. सच कहूं तो मैं अश्विन से बिल्कुल अलग तरह का गेंदबाज हूं. यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या मैंने भारत आने से पहले अश्विन के वीडियो देखे? इस सवाल का हां में जवाब होगा.’

‘अश्विन से मुझे बहुत कुछ सीखना है’
नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो ऑफ स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी. हालांकि डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया लेकिन लॉयन उस टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. बकौल लॉयन, ‘ मैंने भारत दौरे से पहले लैपटॉप पर घंटों अश्विन के कई वीडियो देखे. इससे मेरी पत्नी भी नाराज हो गईं. मैं वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है. मुझे अश्विन से अभी काफी कुछ सीखना है.’ दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 63 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. ऐसे में उसको यहां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.

Tags: India vs Australia, Nathan Lyon, R ashwin

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें