पूर्व भारतीय ओपनर ने उतारी कपिल देव की नकल, पारी की शुरुआत से पहले फटी पैंट, भरे स्टेडियम में हुई बेइज्जती
Written by:
Last Updated:
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक शो पर बताया था कि मैं कपिल पा जी को देखता था जब भी बैटिंग करने जाते थे तो बैठक मारते थे और फिर सूरज को देखने लग जाते थे. अब मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों करते थे.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव -AFPनई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव जैसा ऑलराउंडर भारत को दोबारा नहीं मिला. गेंद के घातक और बल्ले से घायल करने वाले कपिल ने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इस धुरंधर की नकल उतारना टीम इंडिया के पूर्व ओपनर को एक बार भारी पड़ गया था.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत को पहला विश्व कप दिलाकर दुनियाभर में जो भारतीय क्रिकेट का डंका बजाया उसे हमेशा ही याद रखा जाएगा. दो लगातार विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीम को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीतकर कपिल देव की सेना ने इतिहास रचा. कप्तान के साथ खेल चुके खिलाड़ी उनकी नकल भी उतारने की कोशिश किया करते थे. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद कपिल की नकल करके बुरा फंसने का किस्सा सुनाया था.
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक शो पर बताया था कि मैं कपिल पा जी को देखता था जब भी बैटिंग करने जाते थे तो बैठक मारते थे और फिर सूरज को देखने लग जाते थे. अब मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों करते थे. मुझे लगा ये तो अच्छी चीज है, करना चाहिए. मैंने श्रीलंका के खिलाफ मैच था तो मुझे वहां पारी की शुरुआत करनी थी. तो मैंने कपिल जी की तरह से जैसे ही बैठक मारी मेरी पैंट फट गई. मुझे लगा किसी ने देखा शर्ट बाहर निकाली और उसी को पहन कर खेलने चला गया. फील्डिंग के दौरान पूरी टीम को एक एक करके पता चला और मेरा मजाक बन गया.
About the Author
विप्लव कुमार
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
और पढ़ें