NED vs SL T20 World Cup Highlights: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कुसल मेंडिस के 79 रन के दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने 16 रन से मुकाबला जीतकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
नई दिल्ली. श्रीलंका ने टी20 विश्व कप पहले राउंड के ग्रुप ए के नौवें मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया. इसके साथ श्रीलंकाई टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कुसल मेंडिस के 79 रन के दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए. नीदरलैंड की टीम मैक्स ओ डाउट के नाबाद 71 रन के बावजूद 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
अधिक पढ़ें ...श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराकर सुपर 12 में एंट्री ले ली है. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. नीदरलैंड्स की ओर से मैक्स ओ डाउड ने नाबाद 71 रन की पारी खेली.
नीदरलैंड्स को आठवां झटका 17वें ओवर में लगा. वानिंदु हसरंगा ने ओवर की आखिरी गेंद पर फ्रेड क्लासेन को बोल्ड कर श्रीलंका को आठवीं सफलता दिलाई. फ्रेड तीन गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए.
नीदरलैंड्स ने 102 रन के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं. मैक्स ओ डाउड और टिम प्रिंगल की जोड़ी क्रीज पर है. इससे पहले स्कॉट एडवर्डस को फर्नांडो ने 21 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
नीदरलैंड्स ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 82- रन बना लिए हैं. मैक्स ओ दाउद और स्क्वॉट एडवडर्स की जोड़ी क्रीज पर है.
वानिंदु हसरंगा ने कॉलिन एकरमैन को आउट कर नीदरलैंड्स को तीसरा झटका दिया. एकरमैन खाता भी नहीं खोल सके. हसरंगा ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच किया.
नीदरलैंड्स की टीम ने 44 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. बास डि लीडे को कुमारा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
नीदरलैंड्स ने अपना पहला विकेट पारी के के चौथे ओवर में गंवाए. ओपनर विक्रमजीत सिंह को महीश तीक्ष्णा ने शनाका के हाथों कैच कराया. विक्रमजीत 14 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए. नीदरलैंड्स ने 4 ओवर में एक विकेट पर 27 रन बना लिए हैं.
नीदरलैंड्स की ओर से विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ दाउद की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (79) की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 162 रन बनाए.
श्रीलंका को चौथा झटका भानुका राजपक्षे के रूप में लगा. राजपक्षे को लीडे ने प्रिंगल के हाथों कैच कराया. राजपक्षे 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट किया.
श्रीलंका का तीसरा विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. चरित असलंका को बास डी लीडे ने 31 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इस समय कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे की जोड़ी मोर्चे पर है .
एक ओवर में लगातार दो विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस और चरित असलंका की जोड़ी ने श्रीलंका की पारी को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. 12 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका पारी के सातवें ओवर में लगाातर दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए. पॉल वान मीकरने ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका को 14 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को चलता किया. डिसिल्वा खाता भी नहीं खोल सके. श्रीलंका की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन जोड़ लिए हैं.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. नीदरलैंड्स की ओर से फ्रेड क्लासेन गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.
मैक्स ओ’ दाउद, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रोएल्फ वान डेर मर्व, टिम वान डर गग्टेन, पॉल वान मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो.
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंकाई टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.
न्यूज 18 हिंदी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमें आमने सामने हैं. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.
सुपर 12 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. उसे इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने होंगे. श्रीलंका को अगले दौर में प्रवेश करने के लिए इस मुकाबले में नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. इससे श्रीलंकाई टीम नेटरनरेट में नामीबिया से आगे निकल सकती है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो.
इस ग्रुप से दो कौन सी टीमें होंगी जो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी, इसका फैसला आज हो जाएगा. दिन के दूसरे मुकाबले में नामीबिया का सामना यूएई से होगा. नामीबिया की टीम ने दो में से एक मैच जीता है लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर वह प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका से उपर है.
नीदरलैंड की इलेवन: मैक्स ओ’ डाउड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रोएल्फ वान डेर मर्व, टिम वान डर गग्टेन, पॉल वान मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.
श्रीलंका की संभावित इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, दनुष्का गुनातिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा.
नीदरलैंड की संभावित इलेवन: मैक्स ओ’ डाउड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रोएल्फ वान डेर मर्व, टिम वान डर गग्टेन, पॉल वान मीकेरेन, फेड क्लासेन.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत