वसीम जाफर ने कहा कि पिछले 2 महीनों से पीली जर्सी वाली टीमें की खिताब जीत रही हैं. (instagram)
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (T20 World Cup-2021 Semifinal) में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को ट्रोल किया. न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को सेमीफाइनल में बुधवार को 5 विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 166 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के ओपनर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने 47 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ही विजयी चौका जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उनके अलावा डेवॉन कॉनवे ने 38 गेंद पर 46 और जेम्स नीशम ने 11 गेंद पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इसे भी देखें, न्यूजीलैंड का बदला पूरा; इंग्लैंड को हराया, अब पाकिस्तान की बारी!
पीटरसन ने 2 नवंबर को ट्वीट किया था, ‘इस टी20 वर्ल्ड कप में केवल पाकिस्तान या अफगानिस्तान ही इंग्लैंड को हरा सकते हैं. लेकिन और सिर्फ लेकिन, यह खेल शारजाह में इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला गया तो. और कही तो इंग्लैंड ही ट्रॉफी जीतेगा जैसे चेल्सी को इस वक्त ईपीएल की ट्रॉफी मिलनी चाहिए.’
इसी के जवाब में जाफर ने केन विलियमसन की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘हां, हम तो यहां बस बुर्ज खलीफा देखने आए हैं.’
इस बीच विलियमसन ने सेमीफाइनल के बाद मिशेल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से कुछ ऐसा जो आज (मिशेल की पारी) ने किया. बड़े दबाव के इस मैच में उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. टी20 क्रिकेट – यह छोटे अंतर का खेल है. कई बार इस तरह के मैचों में छोटी-छोटी चीजें अंतर पैदा कर देती हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, England vs new zealand, Icc T20 world cup, Kevin Pietersen, T20 World Cup 2021, T20 World Cup Semi-Final, Wasim Jaffer