न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने जीत में अहम योगदान दिया और 101 रन की शानदार पारी खेली. (AFP)
एडिनबर्ग. ओपनर फिन एलेन (Finn Allen) के अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले शतक से न्यूजीलैंड ने बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (SCO vs NZ 1st T20I) में 68 रन से शानदार जीत दर्ज की. एलेन ने 56 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रन की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके बाद स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.
फिन एलेन ने मार्टिन गुप्टिल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की उपयोगी साझेदारी की. डेरिल मिशेल (नाबाद 23) और जेम्स नीशाम (30) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस सोल ने 4 ओवर में 72 रन लुटा दिए और उन्हें एक विकेट मिला. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी मैच में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ईश सोढ़ी और कप्तानी संभाल रहे मिचेल सेंटनर की धारदार गेंदबाजी के सामने कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना पाई. ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 ही विकेट लिए. वहीं, सैंटनर को 23 रन देकर 2 विकेट मिले. लॉकी फर्ग्युसन और बेन सियर्स ने 1-1 विकेट झटका.
स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज कैलम मैकलियोड 33 रन बनाकर टॉप-स्कोरर रहे. उन्होंने 24 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. क्रिस ग्रीव्स (31) और ओपनर जॉर्ज मुन्से (28) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi Cricket News, Mitchell Santner, New Zealand, Scotland