होम /न्यूज /खेल /न्यूजीलैंड के लिए तबाही लाती हैं ये '6 गेंदें', क्रिकेट के इतिहास में खेले सबसे ज्यादा 8 सुपरओवर, जानिए क्या रहे नतीजे

न्यूजीलैंड के लिए तबाही लाती हैं ये '6 गेंदें', क्रिकेट के इतिहास में खेले सबसे ज्यादा 8 सुपरओवर, जानिए क्या रहे नतीजे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन  कंधे की चोट के चलते आखिरी दो टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सके थे. (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते आखिरी दो टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सके थे. (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International) में कुल आठ सुपरओवर खेले हैं. इनमें से उसे केवल ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में सात सुपरओवर (Super Over), पिछले छह टी20 मैचों में तीन सुपरओवर और वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक सुपरओवर...कुछ ऐसी है सुपरओवर और न्यूजीलैंड के बीच की दिलचस्प कहानी. बेशक सुपरओवर से न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम का नाता काफी गहरा है, लेकिन सुपरओवर की वो छह गेंदें इस छोटे से देश की क्रिकेट टीम के लिए बड़ी तबाही ही लेकर आईं हैं. यही वजह है कि न्यूजीलैंड ने अब तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल आठ सुपरओवर खेले हैं. इनमें से उसे सात में हार मिली है, जबकि महज एक सुपरओवर ही टीम जीत सकी है. इन आठ में से सात सुपरओवर टी20 क्रिकेट के हैं, जबकि एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 का चर्चित फाइनल. आइए, नजर डालते हैं उन सुपरओवर पर, जिनका हिस्सा बनकर न्यूजीलैंड को हमेशा दर्द ही मिला है.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    न्यूजीलैंड ने टी20 क्रिकेट में सबसे पहला सुपरओवर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, लेकिन क्रिस गेल के तूफान में कीवी टीम उड़ गई. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (26 दिसंबर 2008, ऑकलैंड)
    वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 155 रन बनाए. टीम के लिए रॉस टेलर ने 50 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन रन ही बनाए. ओपनर और कप्तान क्रिस गेल ने 60 गेंदों पर 67 रन बनाए. सुपरओवर में डेनियल विटोरी गेंदबाजी करने आए, लेकिन क्रिस गेल ने इस ओवर में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बटोर लिए.  न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी. क्रिस गेल मैन ऑफ द मैच रहे.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    न्यूजीलैंड ने जो आठ सुपरओवर खेले हैं, उनमें से उसने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जीत दर्ज की है. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया (28 फरवरी 2010, क्राइस्टचर्च)
    दो मजबूत टीमों के बीच हुए इस टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 2014 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ब्रेंडन मैक्कलम ने 56 गेंदों पर 116 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 4 विकेट खोकर 214 रन बना लिए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान माइक क्लार्क ने बनाए, जिन्होंने 45 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, लेकिन मैच को सुपरओवर तक पहुंचाने का काम कैमरून व्हाइट ने किया, जिन्होंने 26 गेंदों पर 64 रन कूट डाले. सुपरओवर करने टिम साउदी आए, जिनके ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम छह रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने तीन गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर सुपरओवर में अपनी पहली और अब तक की एकमात्र जीत हासिल की.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में खेले गए सुपरओवर में भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (27 सितंबर 2012, पल्लेकेले)
    न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए. टीम के लिए रॉब निकोल ने 40 गेंदों पर 58 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम भी 6 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए ओपनर तिलकरत्ने दिलशान ने 53 गेंदों पर 76 रन बनाए. इसके बाद हुए सुपरओवर में श्रीलंका ने टिम साउदी की गेंदों पर 13 रन बनाए. मगर न्यूजीलैंड की टीम लसित मलिंगा के ओवर में 7 रन ही बना सकी.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    वेस्टइंडीज ने भी साल 2012 में सुपरओवर में न्यूजीलैंड को मात दी थी. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (1 अक्टूबर 2012, पल्लेकेले)
    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ये मुकाबला भी श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला गया. वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 139 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए. रॉस टेलर ने 40 गेंदों पर 62 रन बनाए. मार्लोन सैमुअल्स के सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए. मगर वेस्टइंडीज की टीम ने ये लक्ष्य एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए एक बार फिर टिम साउदी ने सुपरओवर किया था. 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाले सुनील नारायन मैन ऑफ द मैच रहे.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 सुपरओवर में जीतने के बाद टी20 मैच में भी न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराया. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (10 नवंबर 2019, ऑकलैंड)
    इंग्लैंड ने इस मुकाबले से पहले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में भी न्यूजीलैंड पर सुपरओवर में जीत दर्ज की थी. बारिश के चलते ये मैच 11-11 ओवरों का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 146 रन बनाए. मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंदों पर 50 रन बना डाले. जवाब में इंग्लैंड ने भी निर्धारित ओवरों में 146 रनों का स्कोर खड़ा कर‌ दिया. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टॉ ने 18 गेंद पर 47 रन बनाए. टिम साउदी के सुपरओवर में इंग्लैंड ने 17 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में क्रिस जॉर्डन के ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन ही बना सकी. जॉनी बेयरस्टॉ मैन ऑफ द मैच रहे.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    हैमिल्टन में टीम इंडिया की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने सुपरओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर टीम को जिताया. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs इंडिया (31 जनवरी 2020, हैमिल्टन)
    टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 40 गेंदों पर 65 रन की बदौलत 5 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 95 रन बनाए. मैच सुपरओवर में पहुंच गया, जहां जसप्रीत बुमराह के ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी सुपरओवर करने आए, जिनकी आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर रोहित शर्मा ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    वेलिंगटन टी20 में विराट कोहली ने सुपरओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड vs इंडिया (29 जनवरी 2020, वेलिंगटन)
    इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए. टीम के लिए मनीष पांडे ने गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी. उसके लिए कॉलिन मनरो ने 47 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. सुपरओवर करने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आए, जिनकी गेंदों पर न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए. जवाब में टिम साउदी के ओवर में भारत ने पांच गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया. 15 गेंदों पर 20 रन बनाने और दो विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहे.

    cricket news, india vs new zealand, new zealand vs england super over, india vs new zealand super over, hamilton t20 superover, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडिया वस न्यूजीलैंड सुपरओवर, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड सुपरओवर, आईसीसी, वर्ल्ड कप 2019, हैमिल्टन टी20 सुपरओवर, केन विलियमसन, icc, world cup 2019
    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल टाई हो गया था. (फाइल फोटो)


    भला इस सुपरओवर को कौन भूल सकता है...
    न केवल न्यूजीलैंड (New Zealand) बल्कि अगर यूं कहा जाए कि क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल (ICC World Cup Final) था, तो गलत नहीं होगा. 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए. टीम के लिए हेनरी निकल्स ने 77 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. जवाब में मेजबान इंग्लैंड (England) की टीम भी 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 241 रनों पर सिमट गई. इस तरह मैच सुपरओवर में चला गया. ट्रेंट बोल्ट के सुपरओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बटोर लिए. रोमांच का आलम ये था कि न्यूजीलैंड ने भी जोफ्रा आर्चर के ओवर में 15 रन बनाए और सुपरओवर भी टाई हो गया. हालांकि अधिक बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहा.

    INDvsNZ : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरा टी20 मैच सुपरओवर में जीता

    एडम जंपा की फील्डिंग पर बवाल, कैच लपकने से पहले की बेईमानी!

    Tags: Cricket, Cricket news, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, Kane williamson, New Zealand National Cricket Team, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें