वेलिंगटन: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अपने अगले दौरे के लिए तैयार है. कीवी टीम का अगला मुकाबला आयरलैंड दौरे पर आयरिश टीम के साथ है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 10 जुलाई से वनडे सीरीज से होगी. सीरीज शुरू होने से पहले ही कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल कीवी टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.
आयरलैंड दौरे से पहले सेंटनर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह रविवार को टीम के साथ उड़ान नहीं भर पाएंगे. सेंटनर को आयरिश टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कीवी टीम का कप्तान बनाया गया था. ऐसे में आयरिश टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने से कीवी टीम के अभियान को बड़ा झटका लगा है.
Not ideal for New Zealand ahead of such a crucial tour.
Details 👇https://t.co/iMsx5m5ikG
— ICC (@ICC) July 3, 2022
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को उंगलियों पर नचाने वाला भारतीय सितारा, जिसके नाम है देश की पहली टेस्ट हैट्रिक
वहीं सेंटनर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच शेन जुर्गेंसन का कहना है कि वह जब तक स्वस्थ होकर डबलिन नहीं आ जाते, तब तक आगामी सीरीज में हम उनकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कह सकते. कीवी कोच ने कहा, ‘कोविड एक बड़ी चुनौती है जो भविष्य में भी बनी रहेगी. इसकी असंभवनाओं को ध्यान में रखते हुए आपको हमेशा तैयार रहना होता है. हम सेंटनर के पूरी तरह से स्वस्थ होने जाने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे.’
कीवी कोच का कहना है फिलहाल वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि वह जल्द से जल्द कैंप में पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापसी करें. हालांकि वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे यह एक हफ्ते बाद उनके आने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करता है कि उनका स्वास्थ कैसा है. हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले 11 मुकाबलों में खिलाड़ियों को परखने का मौका है. इन मुकाबलों में यह एक प्रस्तावित दौरा है. हम उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.
आयरलैंड दौरे के लिए इस प्रकार है कीवी टीम:
वनडे प्रारूप के लिए टीम: टॉम लाथम, (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर और विल यंग.
टी20 प्रारूप के लिए टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ireland cricket, Mitchell Santner, New Zealand cricket