होम /न्यूज /खेल /NZ vs SA: हेनरी निकोल्स के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत खराब

NZ vs SA: हेनरी निकोल्स के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत खराब

हेनरी निकोल्स ने 105 रन की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड को मजबूती दी. (AFP)

हेनरी निकोल्स ने 105 रन की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड को मजबूती दी. (AFP)

New Zealand vs South Africa 1st Test : न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए. इससे मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका ...अधिक पढ़ें

क्राइस्टचर्च. हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (NZ vs SA 1st Test) के दूसरे दिन पहली पारी में 387 रन की बढ़त बना ली. निकोल्स ने अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक लगाया. दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने 3 विकेट 34 रन तक गंवा दिए. निकोल्स के अलावा विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि वह शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 45 और दक्षिण अफ्रीका मूल के नील वैगनर ने 49 रन बनाए. इनकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 482 रन का विशाल स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में मात्र 95 रन पर आउट हो गई थी. पहले दिन 23 रन देकर 7 विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने 11वें नंबर पर 58 रन की पारी खेली.

हेनरी और ब्लंडेल ने आखिरी विकेट के लिए 96 रन जोड़े. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले 9 ओवर दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़े. दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर उसने सारेल एरवी का विकेट गंवा दिया. कप्तान डीन एल्गर खाता खोले बिना आउट हो गए जबकि एडेन मार्कराम 2 रन ही बना सके.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 रन पर तीन विकेट था जिसके बाद तेम्बा बावुमा (22) और रासी वान डेर डुसेन (9) ने पारी को संभाला. इससे पहले निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए 105 रन बनाए. उन्होंने 267 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए वैगनर के साथ 80 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया था और ऐसे समय में एक विकेट और गिरने पर तस्वीर कुछ और होती.

Tags: Cricket news, Cricket South Africa, Matt Henry, New Zealand cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें