न्यूजीलैंड और श्रीलंका की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करने की होगी. (@BLACKCAPS)
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) की क्रिकेट टीमें शनिवार (29अक्टूबर ) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भिड़ रही हैं. दोनों टीमें टी20 विश्व कप में दो दो मैच खेल चुकी हैं. कीवी टीम के दो मैच से तीन अंक हैं और वह ग्रुप एक के प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है जबकि श्रीलंका के इतने ही मैचों में दो अंक हैं और वह पांचवें नंबर पर है.
कीवी टीम इस मुकाबले को जीतने के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांच अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह अंक तालिका में आगे बढ़ जाएगी. न्यूजीलैंड ने पहले मैच ऑस्ट्रेलिया को हराकर धमाकेदार शुरुआत की है जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बारिश ने खलल डाला जिससे उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. श्रीलंका ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया जबकि दूसरे मैच में से ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी.
यह भी पढ़ें:NZ vs SL T20 World Cup Predicted XI: न्यूजीलैंड- श्रीलंका में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है संभावित XI
.
Tags: Live Streaming, New Zealand, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर
दाग़ देहलवी के चुनिंदा शेर- 'ख़ुदा की कसम उस ने खाई जो आज, कसम है ख़ुदा की मज़ा आ गया'