होम /न्यूज /खेल /VIDEO: डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी, 50 मीटर दौड़ लगाने के बाद चौका बचाया

VIDEO: डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी, 50 मीटर दौड़ लगाने के बाद चौका बचाया

डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी. (Devon Conway Instagram)

डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी. (Devon Conway Instagram)

New Zealand vs Pakistan: डेवोन कॉनवे ने अपनी उम्दा क्षेत्ररक्षण से सबको अपना दीवाना बना दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी
50 मीटर दौड़ लगाने के बाद चौका बचाया
फिर भी न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मिली हार

नई दिल्ली. त्रिकोणीय सीरीज का एक रोमांचक मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच आठ अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से जीत मिली. लेकिन मैच के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने अपनी उम्दा क्षेत्ररक्षण से सबको अपना दीवाना बना दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्राइस्टचर्च में फील्डिंग का यह बेहतरीन नजारा पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला. पाकिस्तान के लिए मैदान में कैप्टन बाबर आजम के साथ आलराउंडर शादाब खान जमे हुए थे. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी के हाथ में गेंद थी. साउदी के इस ओवर की चौथी गेंद पर शादाब ने ऑफ स्टंप की तरफ जाकर स्कूप शॉट खेला. इस बीच बल्ले और गेंद के बीच जबर्दस्त तरीके से संपर्क हुआ.

यह भी पढ़ें- भारत का दौरा कर रहे डेविड मिलर पर टूटा गम का पहाड़, नन्हे फैन के निधन की खबर देते हुए शेयर किया वीडियो

नतीजा यह रहा कि गेंद सरपट सीमारेखा के बाहर जाने लगी, लेकिन विकेटकीपिंग कर कॉनवे ने करीब 50 मीटर की लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर अपने पैर से गेंद को रोक दिया. वहां उपस्थित इस पल को जिसने भी देखा एक पल के लिए अचंभित रह गया. कॉनवे ने इस उम्दा क्षेत्ररक्षण के बदौलत अपनी टीम के लिए कुल दो महत्वपूर्ण रन बचाए.

कमेंन्ट्री बाक्स में बैठे कमेंटेटर भी इस लाजवाब क्षेत्ररक्षण को देख तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के 147 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और शान मसूद सस्ते में पवैलियन लौट गए. लेकिन कप्तान बबार आजम (79*) एक छोर पर टिके रहे, और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे.

Tags: Devon Conway, New Zealand, New Zealand vs Pakistan, Pakistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें