ईस्ट लंदन. साउथ अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Angidi) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका (South Africa) ने ईस्ट लंदन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की. तीन टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa) 1-0 से आगे हो गया है. जेसन रॉय (Jason Roy) और कप्तान ऑयन मोर्गन (Eoin Morgan) की पारियां देखकर उम्मीद की जा रही थी इंग्लैंड (England) आसानी से 178 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगा. हालांकि मैच में रोमांचक मोड़ आया आखिरी तीन ओवर में जिसमें इंग्लैंड (England) ने छह विकेट खोकर 24 रन बनाए और स्कोर को केवल 176 तक ही पहुंचा पाए.

इंग्लैंड की पारी की आखिरी गेंद पर आदिल रशीद रन आउट हो गए थे
ऑयन मोर्गन और जेसन रॉय ने रख दी थी इंग्लैंड की जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह ओवर में ही 60 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने ओपनर जॉस बटलर (Jos Butler) का ही विकेट खोया था. बटलर के बाद रॉय ने बेयस्टॉ के साथ 72 रनों की साझेदारी की जिसके बाद बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) 15 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि ऑयन मॉर्गन अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम को जीत के करीब ले आए. टीम को आखिरी सात गेंदों पर सात रन बनाने थे और उसके हाथ में पांच विकेट थे. इंग्लैंड की जीत लगभग तय लग रही थी कि अफ्रीकी गेंदबाज हेंडरिक्स ने मोर्गन को बोल्ड करके पासा पलट दिया.

आखिरी ओवर करने आए लुंगी एंगिडी ने पूरा मैच पलट दिया
आखिरी ओवर में लुंगी एंगिडी ने पलट दिया मैच
आखिरी ओवर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) गेंदबाजी करने आए और उस समय इंग्लैंड (England) को जीत के लिए सात रन बनाने थे. पहली गेंद पर टॉम करन (Tom Curran) ने डीप सक्वायर पर शॉट खेलकर दो रन लिए. इसकी अगली ही गेंद पर वह डेविड मिलर (David Miller) को कैच थमा बैठे. ओवर की तीसरी गेंद पर मोइन अली (Moeen Ali) कोई रन नहीं ले सके. वहीं चौथी गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन रिव्यू के बाद उनका विकेट सुरक्षित रहा. हालांकि एंगिडी ने पांचवीं गेंद पर उन्हें बोल्ड करके मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर आदिल रशीद के पास सिंगल लेकर स्कोर टाई कराने का मौका था जिसके लिए वह रन लेने दौड़े लेकिन स्टेन ने मिड विकेट से कप्तान डीकॉक को पास दिया जिन्होंने रशीद को रन आउट किया. इंग्लैंड 20 ओवर में केवल 176 रन ही बना पाई.

ऑयन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी
साउथ अफ्रीका ने भी आखिरी ओवर में खोए तीन विकेट
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 177 रन बनाए थे. टीम के कप्तान डीकॉक (31) और टेंबा बावुमा (43) ने साउथ अफ्रीका को तेज शुरुआत दी पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रासे वैन डर दुसां (Russie dar Dussen) ने बेवुमा (Temba Bavuma) के साथ 41 गेंदों पर 63 रनों की अहम साझेदारी की. हालांकि दुंसा को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बेयरस्टॉ के हाथों कैच आउट कराया. इसके अगले ही ओवर में टेंबा बावुमा भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से डेविड मिलर और जेजे स्मट्स ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादा समय तक टिक नहीं सके. आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया.
वर्ल्ड चैंपियन बांग्लादेश का अपने देश में हुआ भव्य स्वागत, फैंस ने जमकर मनाया जश्न
ISL 2020: मुंबई सिटी एफसी को मात देकर एक बार फिर टॉप पर पहुंची गोवाundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, England National Cricket Team, Lungi Ngidi, South Africa National Cricket Team
FIRST PUBLISHED : February 13, 2020, 10:49 IST