नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. 18 सदस्यीय टीम में पेसर उमरान मलिक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जैसे युवा भी जगह बनाने में सफल रहे हैं, वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मायूसी हाथ लगी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) भी उनमें से एक हैं जो मौके की तलाश में थे. भारतीय स्क्वॉड में अपना नाम ना देखकर नीतीश राणा काफी दुखी हुई. उन्होंने इसका इजहार सोशल मीडिया पर किया.
भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी टीम के लिए कई अहम पारियां खेली. वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. राणा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ हालात जल्द बदलेंगे.’ राणा के इस ट्वीट से फैंस भी अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर फैंस नीतीश के पक्ष में कॉमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेटर का दिखा कूल अंदाज… पेरिस में फैमिली संग मना रहा छुट्टियां, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं VIRAL
‘यॉर्कर’ की काट ढूंढने ‘गुरु’ लसिथ मलिंगा की शरण में पहुंचा बल्लेबाज, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया VIDEO
नीतीश राणा ने IPL2022 में 14 मैचों में 361 रन बनाए
नीतीश राणा भारत की ओर से दो टी20 मैच खेल चुके हैं. हालांकि इस दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके. राणा ने जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद उन्हें मौके नहीं मिले. आईपीएल की बात करें तो, राणा ने 91 मैचों में लगभग 28 की औसत से कुल 2181 रन बनाए हैं. मौजूदा आईपीएल में राणा ने 14 मैचों में लगभग 144 के स्ट्राइक रेट से कुल 361 रन बनाए.
पहला टी20 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे. घरेलू टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आईपीएल के इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले पेसर आवेश खान, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का पहला टी20 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India cricket team, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Nitish rana, Team india