शेन वॉटसन को भारतीय दिग्गज से है उम्मीद. (BCCI)
नई दिल्ली: भारत को हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली. 31 मार्च से भारतीय टीम आईपीएल में व्यस्त हो जाएगी. उसके बाद कुछ सीरीज और एशिया कप. साल में अंत में फिर करोड़ों भारतीयों का इंतजार खत्म होगा, जब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन ने एक ऐसे खिलाड़ी से उम्मीद जताई है ,जो भारत को विश्व को जिताने में अहम रोल निभाएगा.
शेन वॉटसन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में बताया ” मुझे जिस खिलाड़ी ने प्रभावित किया है वह हार्दिक पांड्या है वह बहुत ही खास खिलाड़ी है उनके पास बेहतरीन बैटिंग तकनीक है और साथ ही वह गेंदबाजी भी बेहतरीन करते हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आने वाले वनडे विश्वकप में वह भारत के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं. खास कर बड़े मंच पर उनका बेहतरीन और भी बेहतरीन हो जाता है.”
क्या कप्तानी छिन जाने से नाराज थे रवींद्र जडेजा? 2 कारण थे विवाद के जड़, सालभर बाद हुआ खुलासा
हार्दिक पांड्या का करियर
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 74 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1584 और 1271 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वनडे में 72 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 69 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक पंड्या ने सबका ध्यान तब आकर्षित किया, जब उन्होंने साल 2022 के आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई.
.
Tags: Hardik Pandya, Rohit sharma, Shane Watson, Team india, Virat Kohli, World cup 2023