सचिन तेंदुलकर ने नहीं जड़ा था वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक (PIC: AP)
नई दिल्ली. हम सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर पहले पुरुष क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे में 200 रन बनाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर दुनिया के पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने वनडे में 200 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर से कई साल पहले यह रिकॉर्ड किसी और क्रिकेटर के नाम दर्ज हो चुका था. हालांकि, यह कारनामा करने वाली एक महिला क्रिकेटर थीं. शायद इस वजह से उस वक्त उन्हें उतनी तवज्जो नहीं मिल पाई. सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी वनडे मैच में खेली थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क 1997 में ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकी थीं.
16 दिसंबर 1997 के दिन बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच वनडे मैच में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. बेलिंडा ने उस मैच में वो कर दिखाया था, जो पुरुष क्रिकेट में भी नहीं हो पाया था. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, जिसे पुरुष क्रिकेटर में कई सालों बाद सचिन ने बनाया था.
महिला क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से कई साल पहले छू लिया था 200 का आंकड़ा
बेलिंडा ने जिस दिन डेनमार्क के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा छुआ, उस दिन उन्होंने विरोधी टीम के बॉलरों को जमकर धोया. डेनमार्क की टीम उनके शॉट्स रोकने के लिए कोई फील्ड ही सेट नहीं कर पाई थी. बेलिंडा ने स्ट्राइक पर अपना कब्जा जमाकर रखा और मैदान में चारों तक चौकों की बारिश की. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 412 रन विशाल स्कोर बनाया. डेनमार्क की टीम महज 49 रन पर ही आउट हो गई थी.
8 क्रिकेटर, जिन्होंने बदल लिया अपना धर्म, कई भारतीय भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
बेलिंडा क्लार्क ने 22 चौकों के साथ बनाए थे नाबाद 229 रन
बेलिंडा क्लार्क ने इस मैच में 155 गेंदों में नाबाद 229 रन बनाए. बेलिंडा ने अपनी इस पारी में 22 चौके जड़े. बता दें कि पुरुष टीम अभी तक 400 का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. वनडे क्रिकेट में 2006 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सबसे पहले 4 विकेट के नुकसान पर 434 रनों का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.
सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी
बेलिंडा क्लार्क के बाद सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 में 200 के आंकड़े को छूने का कारनाम करके दिखाया था. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर थे. सचिन तेंदुलकर ने 36 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 200 रन बनाए थे. इस मैच में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को 248 रन पर ही रोक दिया था और मैच को 153 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.
शाहिद अफरीदी ने खोला बड़ा राज, बोले- शोएब अख्तर ने इतने इंजेक्शन लिए हैं कि…
सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा ने दोहराया था कारनामा
सचिन तेंदुलकर के बाद 2015 में 24 फरवरी के दिन ही क्रिस गेल ने भी वनडे में दोहरा शतक (215) जड़ने का कारनामा किया था. इसी साल मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 237 रनों की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. हालांकि, सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक 2013 में रोहित शर्मा ने जड़ा था. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने एक या दो नहीं बल्कि 3 बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है.
वनडे में दोहरा शतक जड़ने के मामले में भारतीय सबसे आगे
पाकिस्तान के फखर जमां भी वनडे क्रिकेट मे दोहरा शतक जड़ा है. वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन और शुभमन गिल भी वनडे में दोहरा शतक जमा चुके हैं. कुल मिलाकर देखें तो वनडे क्रिकेटर में दोहरा शतक जड़ने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
बेलिंडा के अलावा सिर्फ एक महिला क्रिकेटर बना पाई दोहरा शतक
बता दें कि महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क के अलावा सिर्फ एक और क्रिकेटर ही इस कारनामे को दोहरा पाई हैं. न्यूजीलैंड की एमिला केर ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली थी. भारत की दीप्ति शर्मा 2017 में वनडे क्रिकेटर में 188 रन की पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: On This Day, Sachin tendulkar