होम /न्यूज /खेल /नंबर-9 के बैटर ने खोले द.अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे, हार्दिक के साथी ने भी बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

नंबर-9 के बैटर ने खोले द.अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे, हार्दिक के साथी ने भी बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

SA vs WI: अल्जारी जोसेफ ने द.अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 5 विकेट झटके. (Cricket west indies twitter)

SA vs WI: अल्जारी जोसेफ ने द.अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 5 विकेट झटके. (Cricket west indies twitter)

SA vs WI T20I Series: वेस्टइंडीज ने मेजबान द.अफ्रीका को 3 टी20 की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. जोहानिसबर्ग में खेला गया त ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 3 टी20 की सीरीज में 2-1 से हराया
रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद में 44 रन की तूफानी पारी खेली है

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 3 टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 को वेस्टइंडीज ने 7 रन से जीता और इसके साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की जीत में 2 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. एक नंबर-9 पर 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन ठोकने वाले रोमारियो शेफर्ड और दूसरे 5 विकेट लेने वाले पेसर अल्जारी जोसेफ.

इससे पहले, दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी. लेकिन, तीसरे टी20 में मेजबान देश 221 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाया. द.अफ्रीका के लिए ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने जरूर 44 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन, ये पारी भी दक्षिण अफ्रीका की टार नहीं टाल पाई और टीम 7 रन से पीछे रह गई. हेंड्रिक्स के अलावा राइली रुसो ने 21 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 42 रन ठोके. लेकिन, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की डेथ ओवर में तूफानी गेंदबाजी ने द.अफ्रीका को जीत से दूर कर दिया.

जोसेफ ने 5 विकेट झटके
जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे. कप्तान एडेन मार्करम ने 3 चौके भी उड़ाए. लेकिन, वो इस ओवर में 18 रन ही बना पाए. इस तरह दक्षिण अफ्रीका जीत के लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गया.

रोहित क्रिकेट के लिए पिता से रहे दूर, किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा, बचपन के दोस्त ने सुनाई संघर्ष की कहानी

सुनील गावस्‍कर का ओपनिंग पार्टनर अस्‍पताल में भर्ती, लड़ रहा जिंदगी की जंग, भारत के लिए वनडे में लगाया पहला चौका

शेफर्ड ने रबाडा के आखिरी ओवर में 3 छक्के उड़ाए
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने भी 161 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी के कुछ ओवर में ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर वेस्टइंडीज को 220 रन से स्कोर तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर कैगिसो रबाडा ने फेंका और इस ओवर में शेफर्ड ने कुल 26 रन बटोरे. शेफर्ड ने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया.

Tags: Aiden Markram, Alzarri Joseph, West indies, West indies vs south africa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें