होम /न्यूज /खेल /PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर बोले न्यूजीलैंड के कोच-फैसला हमारे हाथ में नहीं था

PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर बोले न्यूजीलैंड के कोच-फैसला हमारे हाथ में नहीं था

न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट 1955 में खेला था. यानी उसे 66 साल से यहां टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है. मौजदा सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में कोई भी टीम इसे हल्क में नहीं लेगी. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. (AFP)

न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट 1955 में खेला था. यानी उसे 66 साल से यहां टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है. मौजदा सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में कोई भी टीम इसे हल्क में नहीं लेगी. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. (AFP)

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला (NZ Cancelled Pak ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला उनके हाथों में नहीं था. उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) की नाराजगी भरी टिप्पणियों के बावजूद आगामी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने हाल में सुरक्षा खतरे के कारण पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय से ठीक पहले पुरुष टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था, जिससे मेजबान देश निराश और नाराज था.

    स्टफ.को.एनजेड .एनजेड ने स्टीड के हवाले से कहा कि यह फैसला हमारे हाथों में नहीं था. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभी दुबई में हैं, जो आगामी विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक है. टी20 विश्व कप ओमान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में होगा. कोच ने आगे कहा कि आईपीएल चल रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो उनके लिए अच्छी तैयारी है.

    स्टीड ने कहा कि पाकिस्तान में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में खेलने वाले पांच खिलाड़ी यूएई में बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि टीम के 9 अन्य सदस्य और रिजर्व खिलाड़ी एडम मिल्ने आईपीएल में खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि वे ठीक हैं. बेशक पाकिस्तान में जो हुआ वह असहज करने वाला और निराशाजनक था और निश्चित तौर पर हम पाकिस्तान क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के लिए दुखी हैं.

    विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम 18 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी, जबकि इसके दो दिन बाद इंग्लैंड का सामना करेगी. टीम को टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 27 अक्टूबर को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने दौरा रद्द होने के बाद कहा था कि इस निराशा से उबरने का एकमात्र तरीका टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों को हराकर सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के दो दिन बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से भिड़ना है.

    स्टीड के मुताबिक, उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ जब उतरेगी तो उनके खिलाड़ियों पर दौरा रद्द करने का कोई असर नहीं होगा और वे इस मुकाबले को अन्य मुकाबले की तरह लेंगे. न्यूजीलैंड को कड़े ग्रुप में पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और दो अन्य क्वालीफायर के साथ रखा गया है.

    Tags: Cricket news, Pakistan vs New Zealand, Pcb

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें