होम /न्यूज /खेल /

Oman vs Scotland: स्कॉटलैंड की धमाकेदार जीत, ओमान को हराकर सुपर 12 में पहुंचा

Oman vs Scotland: स्कॉटलैंड की धमाकेदार जीत, ओमान को हराकर सुपर 12 में पहुंचा

Oman vs Scotland, T20 World Cup Live Cricket Score: टी20 विश्व कप के ग्रुप बी लीग मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

  • News18Hindi
  • | October 21, 2021, 23:19 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO
    19:27 (IST)

    स्कॉटलैंड की प्लेइंग XI: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंग्टन, कैलम मैकल्योड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, जोश डेवी, साफ्यान शरीफ और ब्रैडली व्हील.

    19:25 (IST)

    ओमान की प्लेइंग XI: जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), खावर अली, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, फैयाज बट और बिलाल खान

    19:21 (IST)
    ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. स्कॉटलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

    19:21 (IST)

    टी20 विश्व कप के ग्रुप बी लीग मैच में स्कॉटलैंड का सामना ओमान से हो रहा है.

    नई दिल्ली. स्कॉटलैंड (Scotland) ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले दौर के अपने तीसरे मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर 12 में क्वालिफाई किया. ग्रुप बी में स्कॉटलैंड तीन जीत से छह अंक लेकर पहले और बांग्लादेश (Bangladesh) चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. स्कॉटलैंड ने इस तरह सुपर 12 के ग्रुप दो में जगह सुनिश्चित की जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं जबकि एक अन्य टीम ए ग्रुप (दूसरे स्थान) से जुड़ेगी. बांग्लादेश ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने से सुपर 12 के ग्रुप एक में जगह बनायी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. ग्रुप ए की शीर्ष टीम इसकी छठी टीम होगी. स्कॉटलैंड ने पहले अपनी कसी गेंदबाजी से ओमान की टीम को 20 ओवर में 122 रन पर समेट दिया. फिर उसने यह लक्ष्य 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बनाकर हासिल कर लिया.