नई दिल्ली. स्कॉटलैंड (Scotland) ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले दौर के अपने तीसरे मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर 12 में क्वालिफाई किया. ग्रुप बी में स्कॉटलैंड तीन जीत से छह अंक लेकर पहले और बांग्लादेश (Bangladesh) चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. स्कॉटलैंड ने इस तरह सुपर 12 के ग्रुप दो में जगह सुनिश्चित की जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं जबकि एक अन्य टीम ए ग्रुप (दूसरे स्थान) से जुड़ेगी. बांग्लादेश ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने से सुपर 12 के ग्रुप एक में जगह बनायी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. ग्रुप ए की शीर्ष टीम इसकी छठी टीम होगी. स्कॉटलैंड ने पहले अपनी कसी गेंदबाजी से ओमान की टीम को 20 ओवर में 122 रन पर समेट दिया. फिर उसने यह लक्ष्य 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बनाकर हासिल कर लिया.