सईद अनवर की गिनती दुनिया के दिग्गज ओपनरों में की जाती है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 हजार से ज्यादा रन बनाए.(AP)
नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में 6 सितंबर का दिन खास है क्योंकि इसी दिन साल 1968 में पाकिस्तान के दिग्गज सईद अनवर (Saeed Anwar) का जन्म हुआ था. सईद के परिजन तेहरान से ताल्लुक रखते थे लेकिन बाद में पाकिस्तान में आकर बस गए थे. सईद ने अपने करियर में पाकिस्तान को कई मैचों में जीत दिलाई. उन्हें वनडे फॉर्मेट का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता था.
वनडे इतिहास में 12 साल तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाले सईद अनवर आज यानी 6 सितंबर 2021 को 53 साल के हो गए हैं. उन्होंने साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में अपने पहले ही मैच में वह केवल 3 रन बना पाए. हालांकि इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलीं. साल 2003 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
इसे भी पढ़ें, वनडे मैच में गेंदबाज ने 10 ओवर में एक भी रन नहीं दिया, 10 मेडन फेंके और 2 विकेट लिए
साल 1997 में उन्होंने चेन्नई में भारत के खिलाफ 194 रन की पारी खेली थी जिसे आज भी याद किया जाता है. पाकिस्तान के इस ओपनर ने उस मैच में 194 रन बनाए, जो तब वनडे की सबसे बड़ी पारी रही. साल 2009 में जिंब्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने नाबाद 194 रनों की पारी खेलकर इस आंकड़े की बराबरी की लेकिन तीन साल बाद 2000 में महान सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाते हुए रिकॉर्ड तोड़ा.
सईद ने साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शतक जमाया, लेकिन पाकिस्तान वह मैच हार गया. अपनी बेटी के असामयिक निधन से उन्हें गहरा आघात लगा और उनका झुकाव धर्म की ओर हो गया. उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई और तबलीगी जमात से भी जुड़ गए. इतना ही नहीं, उन्होंने धार्मिक प्रवचन देना भी शुरू कर दिया.
सईद अनवर के करियर की बात करें तो उन्होंने 55 टेस्ट और 247 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 4052 और वनडे में 8824 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में 11 शतक और 25 अर्धशतक जमाए जबकि वनडे में उन्होंने 20 शतक और 43 अर्धशतक ठोके. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 6 विकेट भी लिए. फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 10169 रन दर्ज हैं.
.
Tags: Cricket news, History, IND vs PAK, India Vs Pakistan