होम /न्यूज /खेल /501 नॉट आउट: ब्रायन लारा का क्रिकेट के मैदान पर वो करिश्मा, जो आज भी है मिसाल

501 नॉट आउट: ब्रायन लारा का क्रिकेट के मैदान पर वो करिश्मा, जो आज भी है मिसाल

ब्रायन लारा की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. (AFP)

ब्रायन लारा की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. (AFP)

On This Day, 6 June: वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाजों में शामिल ब्रायन लारा ने 6 जून के ही के दिन 28 साल पहले एक काउंटी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. ब्रायन चार्ल्स लारा सिर्फ नाम ही काफी है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. दुनिया के महान बल्लेबाजों में लारा की गिनती होती है. 6 जून का दिन लारा और उनके फैंस के लिए बेहद खास है. इसी दिन 28 साल पहले 1994 में लारा ने जो करिश्मा किया, वह मिसाल बन गया. अगर हम टेस्ट क्रिकेट या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में व्यक्तिगत तौर पर सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो सबसे पहले ब्रायन लारा का नाम ही जेहन में आता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में 6 जून के दिन 501 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

बर्मिंघम के मैदान पर ब्रायन लारा ने इंग्लिश काउंटी टीम वॉरविकशायर के लिए 501 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. शायद ही किसी गेंदबाज ने सोचा होगा कि मैदान पर लारा के बल्ले का ऐसा खौफनाक रूप दिखेगा. उन्होंने डरहम के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी.

साल 1994 में इंग्लिश काउंटी टीम वॉरविकशायर का हिस्सा थे लारा. 2 जून से डरहम और वॉरविकशायर के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर मुकाबला शुरू हुआ. इस मुकाबले में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 556 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. डरहम के बल्लेबाज जॉन मौरिस ने 204 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा फिल बैनब्रिज 67, डेविड ग्रेवनी 65, एंडरसन कमिंस 62 और स्टीवर्ट हटन ने 61 रन बनाए. वॉरविकशायर की ओर से ग्लैडस्टोन स्माल और नील स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए.

इसे भी देखें, जब लारा ने मारा तो अंग्रेज गेंदबाज कह उठे त्राहिमाम, जानिए पूरा किस्सा

लारा ने रचा इतिहास
डरहम की टीम पहली पारी में 556 रन बनाकर खुश थी. टीम का मानना था कि उसने वॉरविकशायर पर पकड़ बना ली है. जाहिर है इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद हर किसी का हौसला बढ़ जाता है. डरहम के खिलाड़ियों को क्या पता था कि ब्रायन लारा उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे. वॉरविकशायर की पारी शुरू हुई. पहला विकेट 8 रन पर गिर गया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लारा चट्टान बनकर ऐसे डटे कि आउट ही नहीं हुए. उन्होंने अकेले मोर्च संभालते हुए डरहम के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. इस दौरान रोजर टूज 51 ट्रेवर पैनी 44 और कीथ पाइपर ने 116 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया.

दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो वॉरविकशायर ने 2 विकेट पर 210 रन बनाए थे. तब ब्रायन लारा 111 रन पर नाबाद लौटे थे. 4 जून को खेल नहीं हो सका जबकि 5 जून को रेस्ट डे था. अब सिर्फ मैच का अंतिम दिन बचा था. आखिरी दिन ब्रायन लारा ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया. उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए डरहम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. इस अंतिम दिन वॉरविकशायर के बल्बाजों ने 600 रन कूट डाले. लारा ने 427 गेंदों पर नाबाद 501 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 62 चौके और 10 छक्के लगाए. इस तरह वॉरविकशायर ने 4 विकेट के नुकसान पर 810 रन बनाकर पहली पारी घोषित की.

यह भी पढ़ें

SL vs AUS: लसिथ मलिंगा खुद तैयार कर रहे हैं अपने जूनियर को, धोनी भी कर चुके हैं सराहना

VIDEO : इस भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छ्क्के, 436 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड
ब्रायन लारा ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के बदौलत कई दिग्गज बल्लेबाजों का प्रथम श्रेणी यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए गए सर्वोच्च रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लारा ने इस दौरान जिन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा उनमें ग्रीम हिक 405 रन नाबाद, आर्ची मैक्लारेन 424 रन, आफताब बलोच 428 रन, बिल पोंसफोर्ड 429 रन, बिल पोंसफोर्ड 437 रन, बीबी निंबालकर 443 रन नाबाद, सर डॉन ब्रेडमैन 452 रन नाबाद और हनीफ मोहम्मद 499 रन शामिल हैं. डरहम और वॉरविकशायर के बीच खेला गया यह काउंटी मैच ड्रॉ रहा था.

Tags: Brian Lara, County cricket, Cricket news, On This Day

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें