होम /न्यूज /खेल /David Warner Birthday: बिना फर्स्ट क्लास खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू, फिर बैन झेला और कप्तानी से भी कटा पत्ता

David Warner Birthday: बिना फर्स्ट क्लास खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू, फिर बैन झेला और कप्तानी से भी कटा पत्ता

IPL 2022 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है. (David Warner Instagram)

IPL 2022 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है. (David Warner Instagram)

David Warner Birthday: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आज यानी 27 अक्टूबर को 35वां जन्मदिन है. उनका जन्म ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आज यानी 27 अक्टूबर को 35वां (David Warner Birthday) जन्मदिन है. उनका जन्म साल 1986 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) में हुआ था. वॉर्नर का कद भले ही छोटा है. लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों की नींद हराम कर चुके हैं. वॉर्नर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने 2009 में द.अफ्रीका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. यह टी-20 मैच था, जिसमें उन्होंने 43 गेंद में 89 रन बना दिए थे. 1877 में खेले गए पहले टेस्ट के बाद वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिना फर्स्ट क्लास मैच खेले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई थी.

    वॉर्नर के लिए बीता 1 साल अच्छा नहीं रहा. पहले चोट के कारण टीम से बाहर रहे और फिर आईपीएल में भी उनकी साख पर बट्टा लगा. वॉर्नर को आईपीएल के बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) की कप्तानी से हटाया गया और दूसरे फेज में तो उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है. जब उन्हें अपने करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी वो ऐसे हालातों का सामना कर चुके हैं और हर बार मजबूत बनकर उभरे हैं.

    बॉल टैम्परिंग विवाद में बैन झेला
    2018 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ बॉल टैम्परिंग कांड (2018 Ball Tampering Controversy) शायद ही कोई भूला होगा. तब वॉर्नर पर साथी खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को केपटाउन टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर के इस्तेमाल के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. उन पर अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में खेलने पर 12 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, वॉर्नर हमेशा के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में लीडरशिप के रोल से भी बैन हो गए थे. हालांकि, उन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में अच्छी वापसी की. इसके बाद टेस्ट में भी वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2019 में एडिलेड टेस्ट में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी. उन्हें इसी साल एलन बॉर्डर मेडल भी मिला था.

    वॉर्नर का हमेशा विवादों से गहरा नाता रहा
    बॉल टैम्परिंग कांड में 12 महीने का बैन झेलने से पहले वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट में ही दुनिया के बेस्ट ओपनर के रूप में अपनी पहचान बना ली थी. उन्हें 2015 में ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. स्टीव स्मिथ की गैरहाजिरी में वॉर्नर ने दोनों ही फॉर्मेट में शानदार कप्तानी की. यह ऐसे खिलाड़ी के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था. जिसे 2 साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ बार में हुए विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, हर बार वो और मजबूत बनकर उभरे और बल्ले से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

    IPL की नई फ्रेंचाइजी के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का है फुटबॉल क्लब कनेक्शन: रिपोर्ट

    वॉर्नर के टी20 में 10 हजार रन
    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग वॉर्नर का टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है. खासकर आईपीएल में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वो इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं. वॉर्नर ने 86 टेस्ट, 128 वनडे और 82 टी20 खेले हैं. इसमें उन्होंने करीब 15 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 43 शतक लगाए हैं.

    Tags: Australian Cricket Team, Cricket australia, David warner, On This Day

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें