नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो पुराना रिकॉर्ड मायने नहीं रखता. क्योंकि दोनों ही टीमें इतिहास बदलना जानती हैं. ऐसा ही कुछ आज के दिन 42 साल पहले, यानी 1980 को हुआ था. तब भारत ने पाकिस्तान को चेन्नई टेस्ट में हराया था और इसके साथ ही 27 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीती थी. भारत की इस जीत के हीरो दो दिग्गज खिलाड़ी थे. एक उस सीरीज में टीम की कप्तानी करने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और दूसरे धाकड़ ऑलराउंडर कपिल देव (kapil Dev). इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही भारत ने पाकिस्तान को चेन्नई टेस्ट में 10 विकेट से हराया था और लंबे अरसे बाद सीरीज जीती थी.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1952-53 में खेली गई थी. इसे भारत ने 2-1 से जीता था. इसके बाद दोनों देशों के बीच 1954-55, 1960-61 और 1978-79 में 3 टेस्ट सीरीज खेली गई. इसमें से एक पाकिस्तान ने जबकि बाकी 2 सीरीज ड्रॉ रही. यानी भारत 1952-53 के बाद से पाकिस्तान से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था.
1980 में पाकिस्तान की टीम 6 टेस्ट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई. टेस्ट सीरीज का आगाज बेंगलुरु में हुआ. दोनों देशों के बीच यहां हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. इसके बाद दिल्ली टेस्ट भी ड्रॉ रहा. तीसरे टेस्ट में भारत ने 131 रन से जीत दर्ज की और चौथा भी ड्रॉ रहा. यानी 4 टेस्ट के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे था और अभी दो मुकाबले बाकी थे.
गावस्कर ने पहली पारी में 166 रन बनाए
भारत और पाकिस्तान की टीमें पांचवें टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची. भारत के पास जहां इस टेस्ट को जीतकर 27 सालों में इस देश के खिलाफ पहली सीरीज जीतने का मौका था. वहीं, पाकिस्तान की नजर बराबरी पर थी. लेकिन टेस्ट का नतीजा भारत के हक में आया और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की अगुवाई में भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान से मैदान पर भिड़े विराट कोहली, कप्तानी गई… लेकिन तेवर नहीं- VIDEO
इस टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 272 रन बनाए. कपिल देव ने 4 विकेट झटके. इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने 10 घंटे से 7 मिनट कम बल्लेबाजी करते हुए 166 रन की पारी खेली. उनके अलावा कपिल देव ने भी 98 गेंद पर ताबड़तोड़ 84 रन बनाए और भारत की पहली पारी 430 रन पर खत्म हुई.
क्रिकेट के मैदान पर बना अनोखा रिकॉर्ड, 23 खिलाड़ी हुए बोल्ड, 2 गेंदबाजों ने 8-8 बार विकेट गिराए
कपिल देव ने मैच में 11 विकेट झटके
दूसरी पारी में कपिल ने घातक गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को 233 रन पर ढेर कर दिया. भारत को जीत के लिए 76 रन का टारगेट मिला, जिसे गावस्कर और चेतन चौहान की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. मैच में कपिल देव ने 136 रन देकर 11 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Kapil dev, On This Day, Pakistan cricket team, Sunil gavaskar, Team india
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत