होम /न्यूज /खेल /West Indies Cricket : विंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव, रिकॉर्ड फोड़ खिलाड़ी जिताएगा वनडे वर्ल्‍ड कप!

West Indies Cricket : विंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव, रिकॉर्ड फोड़ खिलाड़ी जिताएगा वनडे वर्ल्‍ड कप!

वेस्‍टइंडीज टीम के प्रदर्शन में सुधार लाएंगे ब्रायन लारा. (AP)

वेस्‍टइंडीज टीम के प्रदर्शन में सुधार लाएंगे ब्रायन लारा. (AP)

West Indies Cricket Team : पूर्व दिग्‍गज बैटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अहम जिम्मेदारी सौ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का वर्ल्‍ड कप से पहले बड़ा फैसला
ब्रायन लारा को बोर्ड ने सभी टीमों को मेंटॉर बनाया

नई दिल्‍ली. पूर्व कप्तान और दिग्गज बैटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को वेस्टइंडीज (West Indies) की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का मेंटॉर नियुक्त किया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स (Jimmy Adams) ने कहा, लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके.

एडम्‍स ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए लारा की नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी. लारा ने इससे पहले टीम के कोचों और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में समय बिताया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह खिलाड़ियों की मानसिक और रणनीतिक रूप से मदद कर सकेंगे.लारा जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज के टेस्ट दल के साथ जुड़ चुके हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य भी हैं. लारा का कार्यकाल अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे.

" isDesktop="true" id="5287975" >

आईपीएल के दौरान मिलेगा ब्रेक

लारा आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हेड कोच हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान उन्‍हें वेस्‍टइंडीज टीम से ब्रेक दिया जाएगा ताकि वह हैदराबाद के साथ जुड़ सकें. लारा ने 17 साल के अपने करियर में 131 टेस्टों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाए.

India vs New Zealand : नशे में धुत था कीवी क्रिकेटर, कोर्ट में सुनाया ऐसा किस्‍सा कि जज का भी दिल पिघल गया

Australian Open 2023 : सोचा न था बेटे के सामने…कोर्ट में रो पड़ीं सानिया, जाते-जाते सबको…देखें VIDEO

उन्होंने 34 टेस्ट शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम नाबाद 400 रन का भी विश्व रिकॉर्ड हैं. वनडे में लारा के नाम 19 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज हैं. वेस्‍टइंडीज के‍ खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बतौर टीम वे रिजल्‍ट देने में नाकाम रहे हैं. बोर्ड ने लारा को यह जिम्‍मेदारी इसीलिए दी है कि वे प्‍लेयर्स को एकजुट कर उनका सर्वश्रेष्‍ठ हासिल कर सकें.

Tags: Brian Lara, IPL, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad, West Indies Team, World cup 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें