अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सईम अयूब के बल्ले से रन नहीं निकले. (Peshawar Zalmi/Twitter)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पीएसएल (PSL 2023) के सूरमाओं पर भरोसा करते हुए जिस वक्त अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान किया था तब उसे अंदाजा भी नहीं होगा कि यही धुरंधर चंद रोज में उसकी दुर्गति का कारण बनेंगे. कमजोर समझे जा रहे अफगान लड़ाकों ने पाकिस्तान के गुरूर को शारजाह की मिट्टी में दफन कर पीसीबी के लिए भारी मुसीबत पैदा कर दी. पाकिस्तान को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में पाकिस्तान सुपर लीग में धूमधड़ाका करने वाले 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई थी. इनमें सईम अयूब, तैयब ताहिर, जमान खान और इहसानुल्लाह शामिल थे. पीएसएल के कई मैचों में छक्के-चौके उड़ाने वाले विकेटकीपर बैटर आजम खान भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. कमजोर टीम के खिलाफ युवाओं को मौका देने की बात कह कर पीसीबी ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था. कई पूर्व दिग्गजों और मौजूदा खिलाड़ियों ने उसी वक्त पीसीबी के इस फैसले पर सवाल उठाए थे.
सईम के बल्ले से नहीं निकले रन
सईम अयूब ने पीएसएल में पेशावर जालमी की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 165.53 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे. इस परफारमेंस के बाद 20 साल के बाएं हाथ के बैटर को पाकिस्तान का नया सईद अनवर कहा जा रहा था. हालांकि, सईम इंटरनेशनल टी20 डेब्यू सीरीज में फ्लॉप रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में सईम 17 और दूसरे में बगैर खाता खोले आउट हो गए. तीसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, जिसमें सईम ने 49 रन बनाए. कराची किंग्स के बैटर तैयब ताहिर को भी पीएसएल की बड़ी खोज माना जा रहा था. लेकिन तैयब भी अफगानों के खिलाफ 3 मैचों में 16, 13 और 10 का स्कोर ही कर सके.
पीएसएल में विकेटकीपर बैटर आजम खान इस्लामाबाद यूनाइटेड के टॉप स्कोरर में शामिल थे. उन्होंने 10 मैचों में 161.14 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए थे. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ इस भारी भरकम खिलाड़ी का बल्ला भी पूरी तरह खामोश रहा. आजम पहले मैच में सिर्फ 2 गेंद ही खेल पाए और बगैर खाता खोले आउट हो गए. दूसरे टी20 में वह 4 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे मैच में आजम को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.
VIDEO: बाबर ने लाइव मैच में साइमन डूल-आमिर सोहेल की करा दी ‘जंग’, पाकिस्तान की हुई फजीहत
शोएब मलिक ने दी थी चेतावनी
अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में पाकिस्तान की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. घटिया बल्लेबाजी ही टीम की हार का कारण बनी. पहले टी20 में पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 92 रन बना सका. दूसरे मैच में भी टीम 6 विकेट गंवाकर 130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. अफगानिस्तान दौरे से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा था कि पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने का ये मतलब नहीं है कि युवाओं को सीधे इंटरनेशल लेवल पर उतार दिया जाए. घरेलू पिचों पर रन बनाना आसान है, लेकिन इंटरनेशल लेवल पर अलग तरह का प्रेशर होता है. शोएब ने कहा कि चौके-छक्के जड़कर 10 में से एक-दो मैच ही जीते जा सकते है. लिहाजा, युवाओं को स्ट्राइक रोटेट करना भी सीखना होगा. बेहतर होगा कि युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में कुछ और वक्त गुजारने के बाद ही इंटरनेशनल लेवल पर मौका दिया जाए.
.
Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, PSL, Shoaib Malik