बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को अफगानिस्तान सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया था. (AFP)
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने यूएई में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को धोकर रख दिया. अफगान लड़ाकों ने शुरुआती 2 मैच जीत सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने वाली पाकिस्तान टीम की जमकर फजीहत हो रही है. यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को शिकस्त दी है. बाबर आजम इस सीरीज में टीम में शामिल नहीं थे. उनकी जगह शादाब खान पाकिस्तान की अगुआई कर रहे थे. हालांकि, एक मैच में बाबर को लेकर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दिग्गज में जोरदार भिड़ंत हो गई.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व ओपनर आमिर सोहेल और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. बाबर आजम की टी20 में बैटिंग पर कई बार सवाल उठा चुके साइमन डूल ने इस मैच में भी बाबर का जिक्र झेड़ दिया. उन्होंने कहा कि बाबर को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहता है. आमिर सोहेल ने बाबर का बचाव करते हुए कहा कि मैं स्ट्राइक रेट को नहीं बल्कि औसत को देखता हूं. मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह ही नहीं है. अगर आप टी20 में बेस्ट खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल से लेकर एबी डी विलियर्स तक उनका स्ट्राइक रेट कितना होता है 135 से 137. आमिर सोहेल ने जो आंकड़े बताए वो गलत थे.
Doull, Sohail clash on air over Babar Azam’s strike rate 👀#AFGvPAKpic.twitter.com/YlZlqwqprb
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 27, 2023
साइमन डूल ने फौरन ही पलटवार करते हुए कहा कि गेल का स्ट्राइक रेट 158 और डिविलियर्स का 145 है. इसके बाद डूल ने सोहेल से बाबर के स्ट्राइक रेट के बारे में पूछा. बात टालते हुए आमिर सोहेल ने कहा कि उन्होंने चेक नहीं किया है. पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बाबर आजम के साथ ही आमिर सोहेल भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
रोहित शर्मा ने शादी के लिए रितिका के सामने रखी थी शर्त, मां ने किया था ‘मजबूर’
‘बाबर का शतक नहीं टीम की जीत जरूरी’
साइमन डूल ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी बाबर आजम की धीमी बैटिंग पर निशाना साधा था. पेशावर जालमी के कप्तान बाबर ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 60 गेंद में शतक लगाया था. हालांकि, जेसन रॉय की तूफानी सेंचुरी की वजह से बाबर की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. मैच में कमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने कहा था कि बाउंड्री लगाने की बजाए शतक पर ध्यान दिया जा रहा है, जबकि आपके कई विस्फोटक बैटर का आना बाकी है. शतक लगाना काफी अच्छी बात है. आंकड़े बनाना भी अच्छी बात है, लेकिन टीम सबसे पहले आनी चाहिए.
.
Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, Simon Doull
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शरीर के हर अंग को तंदुरुस्त करती हैं ये 5 सब्जियां, मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों होता है मजबूत, बीमारियां रहती हैं दूर