ढाका. मेजबान बांग्लादेश (Bangladesh vs Pakistan) इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही है. हालांकि इस बीच पाकिस्तान टीम की एक हरकत से बांग्लादेश में बवाल मच गया. दरअसल सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर पाकिस्तान टीम ने अपने देश का झंडा लगा दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है.
प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कई देश कई बार बांग्लादेश आए हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं लगाया. ऐसा क्यों किया गया. वे क्या साबित करना चाहते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले 2 महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में लगा खेल रहे हैं. हालांकि अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनसे अभ्यास सत्र के दौरान झंडे हो हटाने की मांग भी की गई. वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे शर्मनाक बताया. वहीं फैंस ने सीरीज को रद्द करने और इस तरह के कदम पर बैन लगाने की मांग की है.
बात पाकिस्तान टीम की करें तो हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप चरण में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते ग्रुप 2 की टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, मगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ग्रुप 2 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत पर जीत हासिल करने में सफल हो पाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, Cricket news, Pakistan