PAK vs ENG 2nd Test: अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने बेहतरीन शुरुआत की है. (AP)
नई दिल्ली. अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने शानदार इंटरनेशनल डेब्यू किया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट (PAK vs ENG) शुक्रवार से मुल्तान में शुरू हुआ. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है. रावलपिंडी टेस्ट को उसने अंतिम दिन जीता था. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को यह मैच जीतना जरूरी है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन पहले दिन दूसरे सेशन में टीम 281 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. 24 साल के लेग स्पिनर अबरार ने मैच में 7 विकेट झटके हैं. बेन डकेट और ओली पोप ने जरूर अर्धशतक जड़ा.
मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी. एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 117 रन था. इसके बाद टीम ने अगले 4 विकेट 50 रन पर खो दिए. लंच तक स्कोर 33 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन था. बेन स्टोक्स 30 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट के पहले सेशन में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मुश्ताक अहमद से लेकर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले तक ऐसा नहीं कर सके थे. अबरार का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रहा है.
4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे
पहले टेस्ट की बात की जाए, पहले दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था, लेकिन अबरार अहमद ने दूसरे टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों को ऐसा नहीं करने दिया. उन्होंने जैक क्रॉले (19) को बोल्ड कर टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई. फिर बेन डकेट (63) और जो रूट (8) को चलता किया. इसके बाद ओली पोप (60) की बेहतरीन पारी का अंत किया. उन्होंने हैरी ब्रुक (9) का 5वां विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. उन्होंने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट लिए.
क्रिकेट के मैदान का वो कैमरामैन, जो इंग्लिश तक नहीं जानता था, कैसे डॉन ब्रेडमैन से भी आगे निकला
अबरार अपने 4 भाइयों में सबसे छोटे हैं. वे इस मुकाबले से पहले तक 14 फर्स्ट क्लास मैच में 26 की औसत से 76 विकेट ले चुके हैं. 40 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 7 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. अब वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, England, Pakistan, Pakistan vs England