इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जमाया -AP
नई दिल्ली. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का धमाकेदार खेल जारी है. तीन मैचों की दो टेस्ट में लगातार जीत हासिलकर सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब वो क्लीन स्वीप पर नजर बनाए हुए है. पहले टेस्ट में एक दो नहीं बल्कि 4 इंग्लिश बैटर ने शतक जमाए थे. ये दौरा इंग्लैंड के एक खिलाड़ी के लिए यादगार बन गया है. अब तक वो 700 रन बना चुके हैं और उनके पास अभी इसे और बेहतर करने का मौका है.
पाकिस्तान में खेलते हुए उनके ही गेंदबाजों की खबर लेना कोई आसान काम नहीं. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने इस काम को बड़ी तसल्ली से अंजाम दिया है. उन्होंने यहां पर हर गेंदबाज के खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं. पहले टी20 सीरीज में जलवा बिखेरा और फिर टेस्ट में भी रनों का अंबार लगाया. इस वक्त हैरी ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों को मिलाकर कुल 468 रन बना दिए हैं और उनका औसत 93 से उपर का है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 शतकीय पारी निकली है.
टेस्ट ही नहीं टी20 में भी मचाया धमाल
पाकिस्तान के दौरे पर इस साल इंग्लैंड की टीम ने 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. इसमें ब्रुक के बल्ले से कुल 238 रन निकले थे. इस दौरान 1 अर्धशतक बनाया था और उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन का रहा था.
अब तक बना चुके हैं 700 से ज्यादा रन
हैरी के लिए पाकिस्तान का यह दौरा बेहद कमाल का जा रहा है. उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप से ठीक पहले टी20 में धमाल मचाया और फिर टेस्ट में भी धमाका कर रहे हैं. पाकिस्तान में इस साल अब तक उनके बल्ले से कुल 706 रन आ चुके हैं. इसमें से 438 रन मौजूदा टेस्ट सीरीज में बनाए हैं जबकि 238 रन उन्होंने टी20 सीरीज के दौरान बनाए थे.
.
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England
Noida News: नोएडा की ये जगह हैं बच्चों के लिए बेस्ट, खेलों में बना सकते है भविष्य, देखिए तस्वीरें
Success Story: सिक्योरिटी गार्ड ने पास किया लॉ का एग्जाम, 8 साल से कर रहा था नौकरी, अब बनेगा वकील
कमल हासन ने the Kerala Story को बताया प्रोपेगेंडा, सुदीप्तो सेन का पलटवार, बोले- 'हमारे देश में बहुत Stupid..'