पाकिस्तान की टीम को इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. (Twitter/ECB)
नई दिल्ली: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड (Pakistan vs England) के हाथों 26 रन से करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन की तिकड़ी ने पाकिस्तान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इस शिकस्त के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23) की दौड़ से बाहर हो गई है.
टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो यह एक अच्छी खबर है. पाकिस्तान को अंग्रेजों के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद दिसंबर के अंत से अपने घर पर ही न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट चैंपियनशिप के तरह यह पड़ोसी देश की आखिरी सीरीज होगी. अगर वो दोनों मैच जीत भी जाते हैं तब भी टॉप दो में रहते हुए फिनिश नहीं कर पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा वक्त पर 75 प्रतिशत जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के पास 60 प्रतिशत जीत है और वो इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. हमसे आगे नंबर-3 पर श्रीलंका है, जिनके पास 53.33 अंक हैं. आज का मुकाबला हारकर पाकिस्तान की टीम पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है. इंग्लिश टीम एक स्थान की बढ़त के साथ पांचवें नंंबर पर आ गई है.
कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत?
जून 2023 में लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. वहीं, नए साल की शुरुआत में कंगारू टीम भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत को टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ना सिर्फ बांग्लादेश को दोनों मैच हराने होंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया पर भी एकतरफा जीत दर्ज करनी होगी. अगर रोहित एंड कंपनी ऐसा करने से चूकती है तो उन्हें अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहते हुए फाइनल की राह तलाशनी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: World test championship, WTC Final
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS