इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है. (Pic : englandcricket/Twitter)
नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची है. सीरीज का पहला मैच गुरुवार (1 दिसंबर) से रावलपिंडी में होना है. मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले पता चला कि कप्तान बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों की तबीयत अचानक खराब हो गई है. वे किसी वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसी बीच, पाकिस्तान के शहर क्वेटा में पुलिस की गाड़ी पर बम से आत्मघाती हमला होने की खबर भी आ गई. इस बम विस्फोट में 3 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए. अब इन दो मामलों को आपस में जोड़ लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ये सिकनेस बग है या आतंकवादी हमले का असर?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंग्लैंड टीम पाकिस्तान में है, फिर से दौरा रद्द हो सकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉबिस्तान कंट्री पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए महफूज नहीं है.’ बता दें कि इंग्लैंड ने मंगलवार को ही पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था और उसमें से 7 खिलाड़ी अब वायरस की चपेट में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान बेन स्टोक्स, मोईन अली जैसे खिलाड़ियों की हालत ठीक नहीं हैं और वे पहले टेस्ट में हिस्सा लेने लायक स्थिति में नहीं हैं. वायरस की वजह से बुधवार को इंग्लैंड की पूरी टीम नेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं उतर पाई. टीम के प्रवक्ता डैनी रेयूबेन ने एक बयान में कहा कि जो खिलाड़ी अस्वस्थ हैं, उन्हें आराम करने के लिये होटल में रूकने की सलाह दी गई है.
The PCB and ECB are in discussions regarding the commencement of the 1st #PAKvENG Test as some England players are down with viral infection. The PCB continues to monitor the situation, is in contact with the ECB and will provide further updates in due course.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2022
पोस्टपोन हो सकता है रावलपिंडी टेस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को मुश्किल में नहीं डालना चाहता, ऐसे में रावपिंडी टेस्ट पोस्टपोन भी किया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा कि पीसीबी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बातचीत कर रहे हैं कि रावलपिंडी टेस्ट को लेकर क्या फैसला किया जाए क्योंकि मेहमान टीम के खिलाड़ी वायरल इंफेक्शन से संक्रमित हैं. पीसीबी हालातों पर नजर बनाए हुए है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं. हम इसे लेकर अपडेट्स देते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan cricket, Pakistan vs England
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह