होम /न्यूज /खेल /PAK vs NZ: बाबर आजम ने 2022 का 8वां शतक छक्के से पूरा किया, आलोचकों को दिया करारा जवाब

PAK vs NZ: बाबर आजम ने 2022 का 8वां शतक छक्के से पूरा किया, आलोचकों को दिया करारा जवाब

PAK vs NZ 1st Test: बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2022 का 8वां शतक ठोका. (AP)

PAK vs NZ 1st Test: बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2022 का 8वां शतक ठोका. (AP)

PAK vs NZ 1st Test: बाबर आजम (Babar Azam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. उन्होंने टेस्ट क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में (PAK vs NZ) शतक जड़कर टीम को संभाला. उन्होंने ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक है. 2022 की बात करें, तो तीनों फॉर्मेट में उनके 8 शतक हो गए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 7 शतक भी नहीं लगा सका है. बाबर के इस साल 2500 रन भी पूरे हो गए हैं. यह भी सबसे अधिक है. उन्होंने 161 गेंद पर शतक पूरा किया. 9 चौक और एक छक्का लगाया. एक समय टीम 110 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने सरफराज अहमद के साथ नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 202 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान को घर में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार मिली थी. इसके बाद बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. बतौर विकेटकीपर सरफराज अहमद को मौका मिला. वे लगभग 4 साल बाद कोई टेस्ट खेल रहे हैं. वे पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. बाबर 105 और सरफराज 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
" isDesktop="true" id="5115201" >

नया रिकॉर्ड बनाया
इससे पहले अर्धशतक पूरा करते ही बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वे बतौर कप्तान एक साल में तीनों फॉर्मेट में 25 बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. पोटिंग ने 2005 में 24 बार ऐसा किया था. बाबर के 2022 में टेस्ट में 1100 रन भी पूरे हो गए हैं. वे इस मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्हाेंने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा. रूट ने 1098 रन बनाए हैं.

Year Ender 2022: बाबर आजम के आगे नहीं टिकते कोहली-रोहित, बतौर कप्तान और बैटर नई उड़ान पर

इस मैच से पहले तक 28 साल के बाबर आजम ने 45 टेस्ट की 81 पारियों में 48 की औसत से 3470 रन बनाए थे. 8 शतक और 26 अर्धशतक लगाया था. 196 रन बेस्ट स्कोर है. यानी अभी भी उन्हें टेस्ट में पहले दोहरे शतक का इंतजार है.

Tags: Babar Azam, New Zealand, Pakistan, Pakistan vs New Zealand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें