PAK vs NZ 1st Test: बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और बेहतरीन पारी खेली. (AP)
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) साल का अंत बड़े रिकॉर्ड के साथ करने जा रहे हैं. टीम साल का अपना अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड से खेल रही है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच (Pak vs NZ) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज सोमवार से शुरू हुई. पहले मैच में कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लंच तक टीम ने 4 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं. बाबर 82 गेंद पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस तरह से वे एक साल साल में तीनों फॉर्मेट में यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के पाकिस्तान के बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ (Mohommad Yousaf) को पीछे छोड़ा. वे इस साल बतौर कप्तान 25 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 2005 में 24 बार ऐसा किया था.
मैच में पाकिस्तान ने उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. उनकी जगह सरफराज अहमद खेल रहे हैं. वे लंबे समय बाद टेस्ट मैच में उतर रहे हैं. मैच में हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अब्दुल्ला शफीक 7 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल का शिकार हुए. इसके बाद ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रेसवेल ने भी 2 झटके दिए. ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक 24 और शान मसूद 3 रन बनाकर आउट हुए. सउद शकील को 22 रन के स्काेर पर टिम साउदी ने पवेलियन भेजा. बाबर आजम के साथ सरफराज अहमद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साल का 18वां अर्धशतक
बाबर आजम ने सोमवार को साल का अपना 18वां अर्धशतक लगाया. वे अब तक 44 मैच की 51 पारियों में 54 की औसत से 2477 रन बना चुके हैं. 7 शतक भी लगाया है. 196 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. इससे पहले उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि उसे इंग्लैंड से हार मिली थी. बाबर से पहले एक साल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम था. उन्हाेंने 2006 में 33 मैच की 39 पारियों में 70 की औसत से 2435 रन बनाए थे. 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाया था.
PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान का बुरा वक्त शुरू, टीम से बाहर, दिग्गज कप्तान की वापसी
बाबर आजम ने विराट कोहली के 2019 के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा. तब कोहली ने एक साल में 7 शतक और 14 अर्धशतक के सहारे 2455 रन बनाए थे. हालांकि एक साल में कोहली ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 2017 में बनाया था. तब उन्होंने 52 पारियों में 69 की औसत से 2818 रन बनाए थे. 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाया था. वे ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं और बाबर शायद ही इस रिकॉर्ड तक पहुंच पाएं. एक साल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 2005 में 46 मैच की 58 पारियों में 57 की औसत से 2833 रन बनाए थे. 9 शतक और 15 अर्धशतक ठोका था.
.
Tags: Babar Azam, New Zealand, Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Virat Kohli