होम /न्यूज /खेल /VIDEO: 35 की उम्र में भी पाक विकेटकीपर ने दिखाई गजब की फुर्ती…4 साल बाद हुई है वापसी…विलियमसन को किया चलता

VIDEO: 35 की उम्र में भी पाक विकेटकीपर ने दिखाई गजब की फुर्ती…4 साल बाद हुई है वापसी…विलियमसन को किया चलता

खराब फॉर्म के चलते सरफराज अहमद को चार साल पहले पाकिस्‍तान की टीम से बाहर किया गया था. (AFP)

खराब फॉर्म के चलते सरफराज अहमद को चार साल पहले पाकिस्‍तान की टीम से बाहर किया गया था. (AFP)

Pakistan vs New Zealand: 19 साल के नसीम शाह को केन विलियमसन का विकेट मिला. न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान मैच में 36 रन ब ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले जा रहे टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान आज पहले दिन का खेल मेहमान टीम न्‍यूजीलैंड के नाम रहा. दिन का खेल खत्‍म होने तक टिम साउदी की कप्‍तानी वाली टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं. मैच के दौरान पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरफराज अहम 35 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे गजब की फुर्ती दिखाते नजर आ रहे हैं.

खराब फॉर्म के चलते साल 2019 में सरफराज अहमद को कप्‍तानी के साथ-साथ पाकिस्‍तान की टीम में स्‍थान से भी हाथ धोना पड़ा था. बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के माध्‍यम से सरफराज चार साल बाद पाकिस्‍तान की टीम में वापसी करने में सफल हुए. सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन सरफराज ने न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अब Yo-Yo Test से काम नहीं चलेगा, भारत के लिए खेलना है तो पास करना होगा Dexa Test

यह भी पढ़ें: VIDEO: पंत कितने साल के लिए मैदान से हुए बाहर? रैना के वीडियो कॉल से हुआ खुलासा

Lovely bowling and a wonderful catch! 👏@iNaseemShah dismisses Kane Williamson #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/OyDzAwNiqq

केन विलियमसन 91 गेंदों का सामना करने के बाद 36 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्‍तान के 19 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उन्‍हें चलता किया. 64वें ओवर में नसीम की गेंद बल्‍ले का भारी किनारा लेते हुए पहली स्लिप की तरफ आगे गिरती नजर आ रही थी. विकेटकीपर सरफराज ने पहले ही इसे भांप लिया था. उन्‍होंने सुपरमैन के अंदाज में डाइव लगाते हुए कैच को पूरा किया.

Tags: Kane williamson, Naseem Shah, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Sarfaraz Ahmed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें