होम /न्यूज /खेल /VIDEO: 4 साल बाद पूर्व कप्‍तान की वापसी...बल्‍ले से मचाया कोहराम…'डेब्‍यू मैच की तरह ही घबरा हुआ था'

VIDEO: 4 साल बाद पूर्व कप्‍तान की वापसी...बल्‍ले से मचाया कोहराम…'डेब्‍यू मैच की तरह ही घबरा हुआ था'

सरफराज अहमद ने विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान की टीम की कप्‍तानी की थी. (AFP)

सरफराज अहमद ने विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान की टीम की कप्‍तानी की थी. (AFP)

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आज अपने टेस्‍ट करियर के 50वें मुकाबले में मैदान पर उतरे. यह उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर में पह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: खराब फॉर्म के चलते पाकिस्‍तान की कप्‍तानी के साथ-साथ टीम में जगह से हाथ धोने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने आज बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट (Boxing Day Test) से चार साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. इस मुकाबले में विकेटकीपर बैट्समैन का जादू चला. सरफराज ने 153 गेंदों का सामना करने के बाद 86 रन ठोक दिए. यह पूर्व कप्‍तान का पाकिस्‍तान की धरती पर पहला टेस्‍ट मैच भी है. सरफराज ने बताया कि इस मुकाबले में उतरने से पहले वो थोड़ा नर्वस थे.

सरफराज को मोहम्‍मद रिजवान के स्‍थान पर बाबर आजम की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम में मौका दिया गया है. पहले दिन का खेल खत्‍म होने के बाद सरफराज ने कहा, “इस मैच में जब मैंने अपनी पहली तीन गेंदें खेलीं, अगर आप मेरे दिल की धड़कन को सुनते तो निश्चित तौर पर हैरान रह जाते. मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था. ये मेरा डेब्यू मैच नहीं था, मैं वापसी कर रहा था. मेरे लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण थी.”

सरफराज ने कहा, “बाबर आजम ने मुझे काफी सहयोग दिया और एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से उसने दबाव के दौरान मुझसे बात की उससे मुझे काफी भरोसा मिला.”

सरफराज को 86वें ओवर में न्‍यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने आउट किया. उन्‍होंने कहा, “आखिरकार मुझे एक मौका मिला और मुझे उम्मीद है कि मेरी आज की पारी से टीम को मदद मिलेगी.”

पहले दिन का खेल खत्‍म होने के बाद पाकिस्‍तान की टीम ने 90 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. बाबर अजम 15 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 161 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं. फैन्‍स उम्‍मीद कर रहे हैं कि इस मुकाबले में कप्‍तान के बल्‍ले से दोहरा शतक आएगा. वो ऐसा करने से अभी 39 रन दूर हैं.

Tags: Babar Azam, Boxing Day Test, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Sarfaraz Ahmed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें