सरफराज अहमद ने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी की थी. (AFP)
नई दिल्ली: खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तान की कप्तानी के साथ-साथ टीम में जगह से हाथ धोने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Boxing Day Test) से चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. इस मुकाबले में विकेटकीपर बैट्समैन का जादू चला. सरफराज ने 153 गेंदों का सामना करने के बाद 86 रन ठोक दिए. यह पूर्व कप्तान का पाकिस्तान की धरती पर पहला टेस्ट मैच भी है. सरफराज ने बताया कि इस मुकाबले में उतरने से पहले वो थोड़ा नर्वस थे.
सरफराज को मोहम्मद रिजवान के स्थान पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम में मौका दिया गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज ने कहा, “इस मैच में जब मैंने अपनी पहली तीन गेंदें खेलीं, अगर आप मेरे दिल की धड़कन को सुनते तो निश्चित तौर पर हैरान रह जाते. मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था. ये मेरा डेब्यू मैच नहीं था, मैं वापसी कर रहा था. मेरे लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण थी.”
Performing on his Test return 🙌
🗣️ @SarfarazA_54 opens up about his comeback and the remarkable partnership with @babarazam258 #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/GdhPg8drZP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
सरफराज ने कहा, “बाबर आजम ने मुझे काफी सहयोग दिया और एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से उसने दबाव के दौरान मुझसे बात की उससे मुझे काफी भरोसा मिला.”
सरफराज को 86वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने आउट किया. उन्होंने कहा, “आखिरकार मुझे एक मौका मिला और मुझे उम्मीद है कि मेरी आज की पारी से टीम को मदद मिलेगी.”
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम ने 90 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. बाबर अजम 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 161 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस मुकाबले में कप्तान के बल्ले से दोहरा शतक आएगा. वो ऐसा करने से अभी 39 रन दूर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Boxing Day Test, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Sarfaraz Ahmed
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!