दानिश कनेरिया ने लगाया बाबर आजम पर गंभीर आरोप (PIC: AP)
नई दिल्ली: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है. पहला टेस्ट खराब रोशनी के कारण बेनतीजा रहा था. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह हसन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) नाराज दिखे. उन्होंने बाबर आजम पर हसन अली को शामिल करने का गंभीर आरोप लगाया है.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हसन अली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लायक नहीं थे. मोहम्मद वसीम जूनियर को बिना किसी कारण के बाहर कर दिया गया था. हसन अली को सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि वह बाबर आजम के अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर को भी नहीं रखा. कौन हैं वे लोग जो उन्हें ऐसे फैसलों के लिए मंजूरी देते हैं?”
कनेरिया ने आगे कहा,” पाकिस्तान एक टर्निंग ट्रैक बनाने से डर गया क्योंकि न्यूजीलैंड के पास 3 स्पिनर है. इन्हें लगता है कि उनके बैट्समैन स्पिनर को बहुत अच्छे तरीके से खेलते हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि हम इस तरह के गेंदबाज को नहीं खेल सकते. वास्तव में हम क्रिकेट खेलना ही नहीं जानते हैं. हमारी मानसिकता ही गलत है.’
IND vs SL T20: हार्दिक पंड्या ने किया रणनीति का खुलासा, बोले- प्रेशर बनाने के लिए हम…
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी… क्या कहते हैं आंकड़े
इंग्लैंड ने किया था क्लीन स्वीप
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और मेन इन ग्रीन पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. पहले टेस्ट में 74 और दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस छोटे अंतर से करीबी हार के बाद पाकिस्तान को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपना लाज जरूर बचाना चोहेगा.
.
Tags: Babar Azam, Danish Kaneria, Hasan ali, PAK vs NZ
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स