होम /न्यूज /खेल /PAK VS SL: फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने सामने, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

PAK VS SL: फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने सामने, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से. (फाइल फोटो)

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से. (फाइल फोटो)

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. इससे पहले पाकिस्तान और श्रील ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई है
दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है. भारत और अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो चुके है. पाक और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले आज यानी 9 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच के नतीजे से दोनों टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी आप देख सकेंगे.

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज और आसिफ अली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है. गेंदबाजी की बात करें तो नसीम शाह, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन जबरदस्त फॉर्म में हैं. नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

Video: विराट कोहली ने शतक के बाद भुवनेश्वर से कहा, ‘अभी क्रिकेट बाकी है’

बाबर आजम की फार्म पाकिस्तान के लिए समस्या
क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी तक एशिया कप के 4 मैचों में मात्र 33 रन बना सके है. उनका उच्चतम स्कोर 14 का है. अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए थे.

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. श्रीलंका की शुरुआत एशिया कप टूर्नामेंट में हार के साथ हुई थी लेकिन टीम ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. भानुका राजपक्षा और दासुन शनाका भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ अंत तक रहकर मैच श्रीलंका की झोली में डाल दिया था. वहीं, श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं.

भारत-अफगानिस्तान मैच में दिखा फैन्स का भाईचारा, एक-दूसरे को लगाया गले- VIDEO

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रऊफ, हसनैन

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.

Tags: Asia cup, Babar Azam, Dasun Shanaka, Pakistan cricket, Srilanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें