पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने सकलैन मुश्ताक की बेटी मलिका के साथ किया निकाह -video grab
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में इस वक्त शादी का माहौल चल रहा है. भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंधे तो कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी निकाह किया. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से जीने मरने की कसमें खाईं. पाकिस्तान टीम के स्टार शादाब खान ने पिछले महीने ही अपने टीम के कोच रह चुके सकलैन मुश्ताक की बेटी से निकाह किया था. अब उनका ताजा बारात लेकर जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शादियों का सीजन चल रहा है. पिछले महीने कुछ शादियां हुई जिसमें सादगी से अपने निकाह की जानकारी देने वाले टीम के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान भी शामिल थे. उन्होंने 23 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि मेरा निकाह हो गया है और अब मैं अपने मेंटोर सकलैन मुश्ताक के परिवार का हिस्सा हूं. शादाब ने साफ तौर से लिखा था कि वो अपनी निजी लाइफ को क्रिकेट के चकाचौध से दूर रखना चाहते हैं तो लिहाजा उनकी पत्नी को भी दूर रहने दिया जाए.
Shadab Khan at his Mahendi event last night #PakistanCricket #ShadabKhanpic.twitter.com/JQ46N0RQry
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 9, 2023
शादाब ने निकाह की जानकारी सार्वजनिक की थी और अब उनके पारंपरिक तौर पर निकाह के रस्में निभाते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं. इसे गुरुवार 9 फरवरी को पोस्ट करते हुए आज का बताया गया है. हल्दी का रस्म तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी सामिया आरजू जो भारत की बेटी हैं उन्होंने पूरी की.
Shadi Mubarak bhai jan @76Shadabkhan#ShadabKhan #Shadabkishadi pic.twitter.com/r5EV0ORcCu
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) February 9, 2023
इसमें शादाब खान मेहंदी की रस्में अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वो बारात लेकर सकलैन के दरवाजे पर पहुंचे हैं और ससुर जी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shadab Khan