होम /न्यूज /खेल /VIDEO: जनवरी में कोच की बेटी से गुपचुप निकाह, फरवरी में पाकिस्तानी गेंदबाज निकला बारात लेकर, वीडियो वायरल

VIDEO: जनवरी में कोच की बेटी से गुपचुप निकाह, फरवरी में पाकिस्तानी गेंदबाज निकला बारात लेकर, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने सकलैन मुश्ताक की बेटी मलिका के साथ किया निकाह -video grab

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने सकलैन मुश्ताक की बेटी मलिका के साथ किया निकाह -video grab

शादाब खान ने 23 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि मेरा निकाह हो गया है और अब मैं अपने मेंटोर सकलैन मुश्ताक के परिव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान के शादी का वीडियो वायरल
पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान ने दिग्गज सकलैन मुश्ताक के बेटी से किया निकाह

नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में इस वक्त शादी का माहौल चल रहा है. भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंधे तो कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी निकाह किया. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से जीने मरने की कसमें खाईं. पाकिस्तान टीम के स्टार शादाब खान ने पिछले महीने ही अपने टीम के कोच रह चुके सकलैन मुश्ताक की बेटी से निकाह किया था. अब उनका ताजा बारात लेकर जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शादियों का सीजन चल रहा है. पिछले महीने कुछ शादियां हुई जिसमें सादगी से अपने निकाह की जानकारी देने वाले टीम के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान भी शामिल थे. उन्होंने 23 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि मेरा निकाह हो गया है और अब मैं अपने मेंटोर सकलैन मुश्ताक के परिवार का हिस्सा हूं. शादाब ने साफ तौर से लिखा था कि वो अपनी निजी लाइफ को क्रिकेट के चकाचौध से दूर रखना चाहते हैं तो लिहाजा उनकी पत्नी को भी दूर रहने दिया जाए.


शादाब ने निकाह की जानकारी सार्वजनिक की थी और अब उनके पारंपरिक तौर पर निकाह के रस्में निभाते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं. इसे गुरुवार 9 फरवरी को पोस्ट करते हुए आज का बताया गया है.  हल्दी का रस्म तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी सामिया आरजू जो भारत की बेटी हैं उन्होंने पूरी की.


इसमें शादाब खान मेहंदी की रस्में अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वो बारात लेकर सकलैन के दरवाजे पर पहुंचे हैं और ससुर जी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया है.

Tags: Shadab Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें