होम /न्यूज /खेल /दिलदार से लगा दिल, क्रिकेटर ने छोड़ दिया पाकिस्‍तान, भारत की लड़की के लिए पहुंच गया कई समंदर पार

दिलदार से लगा दिल, क्रिकेटर ने छोड़ दिया पाकिस्‍तान, भारत की लड़की के लिए पहुंच गया कई समंदर पार

सुमैय्या दिलदार की वजह से इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका में बसने का फैसला किया. (Bcci)

सुमैय्या दिलदार की वजह से इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका में बसने का फैसला किया. (Bcci)

ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिनकी मोहब्‍बत मिसाल है. कुछ को अपने प्‍यार को पाने के लिए खास मशक्‍कत नहीं करनी पड़ी तो कई खिलाड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान की अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका गए थे इमरान ताहिर
भारतीय मूल की सुमैय्या दिलदार पर आ गया था लेग स्पिनर का दिल

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) अपनी लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं. 22 गज की पट्टी पर गेंदों को घुमाने में माहिर इमरान की जिंदगी में एक लड़की ने ऐसी गुगली डाली कि इस बॉलर ने अपना वतन छोड़ने का फैसला कर लिया. पाकिस्तान में जन्मे इमरान ताहिर वहां की अंडर-19 टीम से खेला करते थे. 1998 में वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए. इसी दौरान इमरान ताहिर की मुलाकात साउथ अफ्रीका में रह रहीं भारतीय मूल की सुमैय्या दिलदार (Sumayya Dildar) से हुई. एक ही मुलाकात में दोनों अच्‍छे दोस्‍त बन गए.

इमरान पाकिस्‍तान तो लौटे पर उनका दिल दिलदार के पास ही रह गया था. वक्‍त के साथ इमरान और सुमैय्या का प्‍यार गहराता चला गया. कहते हैं ना, इश्‍क आग का दरिया है और डूब के जाना है. फैसला हो चुका था. दिमाग के साथ लड़ाई में बाजी दिल के हाथ लगी. इमरान ने सुमैय्या की खातिर पाकिस्‍तान छोड़ साउथ अफ्रीका में बसने का फैसला किया.

साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद 2006 में इमरान ताहिर ने सुमैय्या दिलदार से शादी कर ली. कुछ वक्‍त बाद लेग स्पिनर को साउथ अफ्रीका की नागरिकता भी मिल गई. दिल की हसरत पूरी होते ही इमरान ताहिर ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया. जल्‍द ही उनकी गेंदबाजी के चर्चे साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बिरादरी में होने लगे. 2011 में इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में जगह बना ली. इसी साल उन्‍होंने टेस्‍ट कैप भी हासिल कर ली.

लड़की ने कर दिया था रिजेक्‍ट, थूक लगाकर मूंछें कड़क बनाता है टीम इंडिया का ओपनर

VIDEO: पाकिस्तान को भी मिल गया सूर्यकुमार यादव? तूफानी शतक में बैटर ने खेला SKY जैसा शॉट

स्मिथ ने बताया था तरुप का इक्‍का
2011 वनडे वर्ल्ड कप के पहले भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए इमरान ताहिर को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया. हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. तब टीम के कप्‍तान रहे ग्रीम स्मिथ ने कहा था कि हम नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप से पहले दुनिया इमरान ताहिर की गेंदबाजी से वाकिफ हो. वह वर्ल्‍ड कप में हमारा तुरुप का इक्‍का साबित होंगे. मार्च में जिंदगी के 44 साल पूरे करने जा रहे इमरान ताहिर के जोश में रत्‍ती भर कमी नहीं आई है. टी20 लीग में टीमें अब भी उन पर दांव लगा रही हैं. इमरान ताहिर पाकिस्‍तान में चल रही पीएसएल में कराची किंग्‍स की टीम का हिस्‍सा हैं. इमरान ने क्रिकेट की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है, उसे पूरा करने में उनकी दिलदार सुमैय्या का अहम किरदार है.

Tags: Imran tahir, PSL, South Africa Cricket, T20 cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें