कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बयान से किनारा करते हुए कहा कि वह इस आरोप के लिए जवाबदेह नहीं है. अख्तर ने कहा था कि उनके पूर्व साथी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को हिन्दू होने के कारण अन्य खिलाड़ियों से भेदभाव झेलना पड़ता था. अख्तर ने यह कहकर बवाल पैदा कर दिया कि कनेरिया का कुछ खिलाड़ियों ने अपमान किया क्योंकि वह हिन्दू था. इस वजह से उसे जरूरी श्रेय नहीं मिला और कुछ खिलाड़ी तो उसके धर्म के कारण उसके साथ खाना नहीं खाते थे.
कनेरिया ने भी अख्तर के बयान पर सहमति जताई और कहा कि वह जल्द ही उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करेंगे जिन्होंने उनके धर्म के कारण उनके साथ गलत व्यवहार किया. यह पूर्व स्पिनर 2012 से स्पॉट फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध झेल रहा है.

दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह जल्द ही उनके साथ भेदभाव करने वाले खिलाड़ियों पर खुलासा करेंगे
'अख्तर-कनेरिया को जवाब देना चाहिए, बोर्ड को क्यों घसीटा'
पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘अख्तर और कनेरिया दोनों संन्यास ले चुके हैं और हमसे अनुबंधित नहीं है इसलिए वे जो चाहे कर सकते हैं और कह सकते हैं. यह उनके विचार हैं. और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी व्यवस्था के खिलाफ नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आरोप लगाए हैं. जब कनेरिया खेल रहा था तब इंजमाम उल हक, राशिद लतीफ, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के कप्तान रहे. अख्तर और कनेरिया ने जो कुछ कहा, इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए. इसमें बोर्ड को क्यों शामिल होना चाहिए.’

शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है.
अख्तर और कनेरिया को पूर्व टेस्ट खिलाड़ी इकबाल कासिम और मोहसिन खान का समर्थन मिला है. पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने मोहसिन खान ने कहा, ‘एक खिलाड़ी का आकलन उसके धर्म, रंग या जाति से नहीं बल्कि उसके क्रिकेट कौशल और टीम के प्रति प्रतिबद्धता से किया जाना चाहिए.’
शोएब अख्तर ने कहा था...
शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में कहा, ‘मेरे करियर में मैंने टीम के दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे. ‘कौन कराची से है, कौन पंजाब से या कौन पेशावर से' ऐसी बातें होनी लगी थी. क्या हुआ अगर कोई हिंदू है, वह टीम के लिए अच्छा खेल रहा है. वे कहते थे ‘सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है. उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया. वह अगर पाकिस्तान के लिए विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए. हम कनेरिया के प्रयास के बिना श्रृंखला नहीं जीत सकते थे लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते.’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (AP Photo)
यह था कनेरिया का बयान
दानिश कनेरिया ने कहा था ,‘शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं. जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है. उन्होंने , इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनुस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया. जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा.’
दानिश कनेरिया बतौर स्पिनर पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले और उसमें 261 विकेट हासिल किए. वहीं 18 वनडे मैचों में उनके नाम 15 विकेट हैं. कनेरिया के करियर की शुरुआत 2000 में हुई और 2010 तक उन्होंने क्रिकेट खेला. 2012 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था.
41 बार की चैंपियन रहाणे और शॉ की टीम बुरी तरह हारी, 3 दिन में टेके घुटने
हिंदू क्रिकेटर से भेदभाव पर भड़के गंभीर, कहा-पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाबब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Pakistan cricket, Pakistan National Cricket Team, Shoaib Akhtar, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2019, 19:23 IST