हॉकी और फिल्मों के बाद अब पाकिस्तान में तबाह होने वाला है क्रिकेट!
News18Hindi Updated: December 4, 2019, 10:36 AM IST

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की ओर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई, जिसके बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2019, 10:36 AM IST
इस्लामाबाद. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में अब क्रिकेट तबाह होने वाला है.
पाकिस्तान में बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ' पाकिस्तान का मसला टेस्ट सीरीज हारना नहीं है, आगे होगा क्या ये बड़ी चिंता की बात है. पाकिस्तान में मैंने स्क्वॉश खत्म होते देखा, हॉकी खत्म होते देखा, फिल्म, टेलीविजन सब कुछ खत्म होते देखा, एक चीज जो बची थी वो था क्रिकेट.' शोएब अख्तर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ईमानदारी से नहीं हो रहा है. पीसीबी अपनी बात मानने वाले खिलाड़ियों का ही चयन कर रहा है.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'हम खुशकिस्मत थे कि हमें अच्छे क्रिकेटर मिले. इमरान खान ने टीम खड़ी की और अच्छे सेलेक्टर आए जिन्होंने ये नहीं सोचा कि कौन खिलाड़ी कहां का रहने वाला है बस उसे टैलेंट के मुताबिक सेलेक्ट किया. वसीम अकरम, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी खेले. लेकिन अब वो सोच ही खत्म हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीतियां ही ऐसी हैं कि ये टीम नीचे ही जाएगी. इनको स्टार और अच्छे प्लेयर नहीं चाहिए.'
पीसीबी में इंसान नहीं हैं!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी के अधिकारियों को इंसान का बच्चा मानने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं पीसीबी को बहुत करीब से जानता हूं. वसीम खान को बाहर से लाया गया है, उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेट कल्चर को समझने में वक्त लगेगा. जब तक आप क्रिकेट बोर्ड में इंसान के बच्चे नहीं लाओगे तब तक टीम ऐसे ही हारती रहेगी. ईमानदारी से टीम का चयन होना जरूरी है. औसत लोग कभी भी बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकते.'
बता दें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज 0-2 और टेस्ट सीरीज भी 0-2 से गंवाई. दोनों टेस्ट मैच पाकिस्तान पारी के आधार पर हारा. अब पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अब देखना ये है पाकिस्तान की युवा टीम श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है?
पॉन्टिंग ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को कहा घटिया, वकार ने दिया ये जवाब
पाकिस्तान में बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ' पाकिस्तान का मसला टेस्ट सीरीज हारना नहीं है, आगे होगा क्या ये बड़ी चिंता की बात है. पाकिस्तान में मैंने स्क्वॉश खत्म होते देखा, हॉकी खत्म होते देखा, फिल्म, टेलीविजन सब कुछ खत्म होते देखा, एक चीज जो बची थी वो था क्रिकेट.' शोएब अख्तर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ईमानदारी से नहीं हो रहा है. पीसीबी अपनी बात मानने वाले खिलाड़ियों का ही चयन कर रहा है.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'हम खुशकिस्मत थे कि हमें अच्छे क्रिकेटर मिले. इमरान खान ने टीम खड़ी की और अच्छे सेलेक्टर आए जिन्होंने ये नहीं सोचा कि कौन खिलाड़ी कहां का रहने वाला है बस उसे टैलेंट के मुताबिक सेलेक्ट किया. वसीम अकरम, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी खेले. लेकिन अब वो सोच ही खत्म हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीतियां ही ऐसी हैं कि ये टीम नीचे ही जाएगी. इनको स्टार और अच्छे प्लेयर नहीं चाहिए.'
पीसीबी में इंसान नहीं हैं!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी के अधिकारियों को इंसान का बच्चा मानने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं पीसीबी को बहुत करीब से जानता हूं. वसीम खान को बाहर से लाया गया है, उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेट कल्चर को समझने में वक्त लगेगा. जब तक आप क्रिकेट बोर्ड में इंसान के बच्चे नहीं लाओगे तब तक टीम ऐसे ही हारती रहेगी. ईमानदारी से टीम का चयन होना जरूरी है. औसत लोग कभी भी बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकते.'
Loading...

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से गंवाई टेस्ट सीरीज
बता दें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज 0-2 और टेस्ट सीरीज भी 0-2 से गंवाई. दोनों टेस्ट मैच पाकिस्तान पारी के आधार पर हारा. अब पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अब देखना ये है पाकिस्तान की युवा टीम श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है?
पॉन्टिंग ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को कहा घटिया, वकार ने दिया ये जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 4, 2019, 10:29 AM IST
Loading...