होम /न्यूज /खेल /'हमारे खिलाड़ी डरते हैं..', शाहिद अफरीदी ने कप्तान बाबर से मीटिंग के बाद क्यों कहा ऐसा?

'हमारे खिलाड़ी डरते हैं..', शाहिद अफरीदी ने कप्तान बाबर से मीटिंग के बाद क्यों कहा ऐसा?

शाहिद अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम से मीटिंग के बाद पाकिस्तान टीम की ही पोल खोलकर रख दी. (PCB  Twitter)

शाहिद अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम से मीटिंग के बाद पाकिस्तान टीम की ही पोल खोलकर रख दी. (PCB Twitter)

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनने के बाद से ही एक्शन में हैं. उनकी अगुआई में सेलेक्शन कमेट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की अंतरिम सेलेक्शन कमेटी की कप्तान बाबर आजम के साथ मीटिंग
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान कैसे बेहतर बने, इस पर हुई बात
बैठक में पाकिस्तान के हेड कोच सकलेन मुश्ताक भी रहे मौजूद

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की तरह पाकिस्तान भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रमीज राजा की चेयरमैन पद से छुट्टी के अलावी चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को भी हटा दिया गया है. इसके बाद नजम सेठी की अगुआई में नई कमेटी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाली है. सेठी ने पीसीबी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालते ही शाहिद अफरीदी की अगुआई में एक सेलेक्शन कमेटी बनाई है. अफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. उनकी सेलेक्शन कमेटी में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी शामिल हैं.

शाहिद अफरीदी ने चीफ सेलेक्टर का कार्यभार संभालते ही कई कड़े फैसले लेना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में मैच से पहले बदलाव कर दिया. वहीं, वो युवा खिलाड़ियों को भी इंटरनेशनल क्रिकेट का एक्सपोजर देने के लिहाज से भी पाकिस्तान टीम से जोड़ रहे हैं. इस बीच, अफरीदी की अगुआई वाली अंतरिम सेलेक्शन कमेटी ने रविवार को कप्तान बाबर आजम और हेड कोच सकलेन मुश्ताक के साथ मीटिंग की.

इस बैठक में वनडे क्रिकेट के टेम्प्लेट और स्क्वॉड को लेकर लंबी बातचीत हुई. बैठक के बाद खुद शाहिद अफरीदी ने इस बारे में बताया. लेकिन, अपनी ही खिलाड़ियों पर सवाल भी खड़े कर दिए.

" isDesktop="true" id="5147457" >

चीफ सेलेक्टर अफरीदी की कप्तान बाबर के साथ मीटिंग
शाहिद अफरीदी ने कहा कि हमारी कप्तान बाबर आजम और हेड कोच के साथ काफी अच्छी मीटिंग हुई. उनका रवैया सकारात्मक रहा. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम पॉजिटिव क्रिकेट खेले. हमें उम्मीद है कि हम दोनों क्रिकेट की बेहतरी के लिए ऐसे ही मिलकर काम करेंगे.

PAK vs NZ 2nd Test: नए साल पर ‘4 के चक्कर’ से छूटना चाहेगा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की चुनौती नहीं होगी आसान

‘हमारे खिलाड़ी विदेशों में खेलते वक्त डरते हैं’
बीते दिनों कई बार पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में पिच को लेकर काफी आलोचना हुई थी. इस मुद्दे पर अफरीदी ने अपनी ही टीम को घेरा. उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि पाकिस्तान पहले नंबर की टीम बने. इसके लिए पिच का बेहतर होना जरूरी है. अच्छी विकेट होनी चाहिए. हमारे खिलाड़ियों के दिलों में खौफ है. हम उस डर को निकालना चाहते हैं. ताकि हमारे यही प्लेयर इंग्लैं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेलने जाएं तो दमदार प्रदर्शन करें. हम उसी माइंडसेट को बदलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि नए तेज गेंदबाजों को भी अच्छी विकेट मिले. इसके लिए हमें घर में ही तैयारी करनी होगी. अच्छी पिच बनाने की कोशिश करेंगे.’

टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी आसान, BCCI ने बनाया फ्चूयर प्लान, जानें रिव्यू मीटिंग में 3 बड़े फैसले

इससे पहले, अफरीदी ने कहा था कि मैं अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले पाकिस्तान के लिए दो टीमें बनाना चाहता हूं ताकि बेंच स्ट्रेंथ में सुधार किया जा सके.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Shahid afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें