पाकिस्तान क्रिकेट पर क्रिस गेल ने दिया बड़ा बयान, सुरक्षा को लेकर कह दी ये बात

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल लंबे समय से टीम के लिए मैच नहीं खेले हैं. (एपी)
वेस्टइंडीज (West Indies) के ओपनर (Opener) क्रिस गेल (Chris Gayle) ने हाल ही में कहा है कि वो 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 10, 2020, 1:05 PM IST
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने देश में क्रिकेट की बहाली के लिए पुरजोर कोशिशों में जुटा है. इसी के तहत हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) ने वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. स्वदेश लाैटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई थी. खबरें ये भी हैं कि जल्द ही बांग्लादेश की टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.
बीपीएल में खेल रहे हैं क्रिस गेल
पाकिस्तान (Pakistan) में साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर की टीमों ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का बहिष्कार किया. इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को अपना घरेलू मैदान बना लिया और अपनी मेजबानी में वहीं मैच आयोजित करने लगा. हालांकि अब वेस्टइंडीज (West Indies) के ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को क्लीन चिट दे दी है. फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स के लिए खेल रहे क्रिस गेल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की सुरक्षा पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की.
राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा
क्रिस गेल (Chris Gayle) के अनुसार, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. वे कहते हैं कि आपको राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा देंगे, इसका मतलब है कि आप सुरक्षित हाथों में हैं. मेरा मतलब है कि हम बांग्लादेश में भी सुरक्षित हाथों में हैं. मैं सही कह रहा हूं न?' क्रिस गेल ने चार दिवसीय टेस्ट के आईसीसी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब पांच दिनों का टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है.

'उम्र बढ़ने के साथ जवान हो रहा हूं'
40 साल के गेल (Chris Gayle) ने कहा, 'यहां तक कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैं अब भी दुनिया भर में यहां वहां कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मेरा अब भी मानना है कि मैं अब भी इस खेल की सेवा कर सकता हूं. मेरा शरीर मेरे साथ है और मुझे विश्वास है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं युवा होता जाऊंगा.' गेल से जब पूछा गया कि वह कितने समय तक खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'पैंतालीस अच्छा नंबर है. हां हम 45 लक्ष्य रख सकते हैं. 45 को लक्ष्य बनाते हैं यह अच्छा नंबर है.'
5 करोड़ रुपये में बिकी शेन वॉर्न की टोपी, 'मगर किसी इंसान ने नहीं खरीदी'
श्रीलंका के खिलाफ 1 रन बनाते ही धोनी के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट
बीपीएल में खेल रहे हैं क्रिस गेल
पाकिस्तान (Pakistan) में साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर की टीमों ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का बहिष्कार किया. इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को अपना घरेलू मैदान बना लिया और अपनी मेजबानी में वहीं मैच आयोजित करने लगा. हालांकि अब वेस्टइंडीज (West Indies) के ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को क्लीन चिट दे दी है. फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स के लिए खेल रहे क्रिस गेल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की सुरक्षा पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की.

क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इससे मुकर गए थे. (एपी)
क्रिस गेल (Chris Gayle) के अनुसार, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. वे कहते हैं कि आपको राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा देंगे, इसका मतलब है कि आप सुरक्षित हाथों में हैं. मेरा मतलब है कि हम बांग्लादेश में भी सुरक्षित हाथों में हैं. मैं सही कह रहा हूं न?' क्रिस गेल ने चार दिवसीय टेस्ट के आईसीसी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब पांच दिनों का टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है.

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं. (फाइल फोटो)
'उम्र बढ़ने के साथ जवान हो रहा हूं'
40 साल के गेल (Chris Gayle) ने कहा, 'यहां तक कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैं अब भी दुनिया भर में यहां वहां कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मेरा अब भी मानना है कि मैं अब भी इस खेल की सेवा कर सकता हूं. मेरा शरीर मेरे साथ है और मुझे विश्वास है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं युवा होता जाऊंगा.' गेल से जब पूछा गया कि वह कितने समय तक खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'पैंतालीस अच्छा नंबर है. हां हम 45 लक्ष्य रख सकते हैं. 45 को लक्ष्य बनाते हैं यह अच्छा नंबर है.'
5 करोड़ रुपये में बिकी शेन वॉर्न की टोपी, 'मगर किसी इंसान ने नहीं खरीदी'
श्रीलंका के खिलाफ 1 रन बनाते ही धोनी के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट