पाकिस्तानी पेसर ने विराट कोहली को लेकर दिया विवादित बयान (AP)
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, खिलाड़ियों से लेकर फैन्स तक सभी के बीच एक अलग ही जुनून और उत्साह देखने को मिलता है. भले ही दोनों टीमें अब द्विपक्षीय क्रिकेट ना खेल रही हों, लेकिन टीमों के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी आज भी एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इसके साथ ही दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी अक्सर कई मौकों में मैदान की आपसी झड़पों और स्लेजिंग के किस्से भी शेयर करते रहते हैं. अब 38 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर सोहेल ने विराट कोहली की स्लेजिंग का एक किस्सा शेयर किया है, जिसके बाद पूरी क्रिकेट बिरादरी में हंगामा मच गया है.
सोहेल खान ने हाल ही में 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली के साथ अपनी एक तीखी बहस का किस्सा शेयर किया है. जब भारत ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना किया था, तब सोहेल खान पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिनका उस खेल में शानदार प्रदर्शन था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच में 55 रन दिए और पांच विकेट लिए थे. हालांकि, यह अपनी टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था. क्योंकि विराट कोहली 107 रनों की पारी के साथ मैच के स्टार रहे थे.
इमरान ताहिर की एक गेंद से उड़ी गिल्लियां, अगले दिन दिग्गज ने ले लिया संन्यास, कभी नहीं कर सका वापसी
इस मैच में विराट कोहली और सोहेल खान के बीच काफी ज्यादा बहस हो गई थी. बहस के दौरान सोहेल खान बल्लेबाजी कर रहे थे. सोहेल खान ने हाल ही में एक शो के दौरान इस वाकये का खुलासा किया है. सोहेल खान ने बताया, ”विराट कोहली मैच में मेरे पास आए और बोले कि टीम में नया होने के बावजूद मैं बहुत ज्यादा बोलता हूं. मैंने उनसे कहा- बेटा, जब तुम भारत के लिए अंडर-19 खेल रहे थे, तब मैं पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था (बेटा जब तू अंडर-19 खेलता था, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेट खेलता था).”
सोहेल खान ने नादिर अली के पोडकास्ट में कहा, ”मैंने ऐसा कहा था. फिर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो मिस्बाह ने दखल दिया और वह मुझ पर गुस्सा हो गए. उसने मुझे चुप रहने के लिए कहा.” सोहेल ने आगे कहा कि मैं 2006 से पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेल रहा हूं और फिर मैं चोटिल हो गया था.’ सोशल मीडिया पर सोहेल खान का यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैन्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
When Sohail Khan sledged Virat Kohli…. pic.twitter.com/ALicS0W0D7
— Usama Zafar (@Usama7) November 20, 2022
भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही देखने में काफी रोमांचक होते हैं. हाल ही में टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना हुआ और मैच के स्टार एक बार फिर विराट कोहली रहे. उन्होंने भारत के लिए जीत सुनिश्चित करने के लिए 53 गेंदों में 82 रन बनाए. यह जीत भारत के लिए काफी मुश्किल लग रही थी, लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर भारत को एक बार फिर से जीत दिला दी थी. इस मैच के मुख्य आकर्षण में से एक खेल के 19वें ओवर में हारिस राउफ के खिलाफ कोहली के छक्के थे. उस दिन की विराट कोहली की पारी को आज भी याद किया था. ऐसे संकट के क्षण में कोहली ने 19वें ओवर की समाप्ति पर रउफ को लगातार छक्के जड़े थे.
भारत के सिर्फ 5 बैटर हर फॉर्मेट में जड़ चुके हैं शतक, सचिन-धोनी नहीं हैं लिस्ट में शामिल
सोहेल खान ने विराट कोहली के उन छक्कों को लेकर भी अपनी राय रखी. सोहेल खान ने कहा, ”हारिस रऊफ को विराट कोहली का छक्का मारना कोई मुश्किल शॉट नहीं था. उसने सिर्फ अपने लिए जगह बनाई और सीधे मारा. इसे हार्ड लेंथ पर फेंका गया था, और वह इसे कवर की ओर भी हिट कर सकता था. यह एक अच्छी गेंद पर अच्छा शॉट था.”
.
Tags: India Vs Pakistan, Pakistani cricketer, Pakistani Cricketer Controversy, Sohail khan, Virat Kohli