होम /न्यूज /खेल /पाक पेसर ने अब बॉलीवुड 'किंग' को लेकर दिया बयान, बोले- शाहरुख खान पूछ रहे थे...

पाक पेसर ने अब बॉलीवुड 'किंग' को लेकर दिया बयान, बोले- शाहरुख खान पूछ रहे थे...

सोहेल खान ने अब शाहरुख खान को लेकर बयान दिया है (फोटो साभारः Twitter @ANI)

सोहेल खान ने अब शाहरुख खान को लेकर बयान दिया है (फोटो साभारः Twitter @ANI)

पाकिस्तानी पेसर सोहेल खान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कई बड़े दावे किए हैं. 2015 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोहेल खान पाकिस्तान के पेसर हैं, जो 2017 से टीम से बाहर हैं.
सोहेल खान ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर बयान दिया है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने एक और दिलचस्प दावा किया है. इस बार उन्होंने कहा है कि शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 के दौरान उनके बारे में पूछ रहे थे. शाहरुख खान आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक हैं. फ्रेंचाइजी ने शोएब अख्तर को काफी उम्मीदों के साथ साइन किया था, लेकिन तेज गेंदबाज ने सीजन से बाहर होने से पहले केवल तीन मैच खेले थे.

उनके प्रमुख तेज गेंदबाज के बाहर होने के कारण केकेआर को एक रिप्लेसमेंट की आवश्यकता थी और सोहेल खान के मुताबिक, शाहरुख खान ने मोहम्मद हफीज से उनके बारे में पूछताछ की थी. सोहेल खान ने नादिर अली के पोडकास्ट में कहा, ”हफीज भाई ने मुझसे संपर्क किया कि शोएब अख्तर फिट नहीं है, शाहरुख खान आपके बारे में पूछ रहे हैं. मैंने उनसे कहा… शाहरुख पूछ रहे हैं?” मुझे इसे लेकर काफी हैरानी हुई थी कि शाहरुख खान मेरे बारे में पूछ रहे हैं. सोहेल खान के इस बयान ने भी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

विराट कोहली को लेकर दिया विवादित बयान
बता दें कि सोहेल खान ने अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सोहेल ने इससे पहले विराट कोहली को लेकर भी एक विवादित बयान दिया है. सोहेल ने इसी पॉडकास्ट में बताया कि 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने उनसे आकर कहा था कि आप क्रिकेट में अभी आए हैं और इतनी बातें करते हो. इसके बाद मैंने विराट से कहा था, ”बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था ना, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसके बाद मिस्बाह बीच में आ गए थे और मुझपर गुस्सा हो गए थे. उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा था. इसके बाद धोनी आए थे और उन्होंने कोहली को पीछे हटने के लिए कहा था. धोनी ने उनसे कहा था- वह पुराना खिलाड़ी है, तुम उन्हें नहीं जानते.”

सऊदी अरब की खूबसूरत मॉडल को देखते ही इरफान पठान को हो गया प्यार, शादी के बीच नहीं आया 10 साल का फासला

2015 वर्ल्ड कप में सोहेल खान ने झटके थे 5 विकेट
वह भारत के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने पांच विकेट लिए थे. लेकिन सोहेल की यह मेहनत बेकार चली गई थी, क्योंकि पाकिस्तान 301 का रन का पीछा करने में नाकाम रहा था. विराट कोहली ने उस यादगार जीत में शतक बनाया था. विराट ने 126 गेंदों पर 107 रन बनाए थे. भारत के पूर्व कप्तान को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था.

इमरान ताहिर की एक गेंद से उड़ी गिल्लियां, अगले दिन दिग्गज ने ले लिया संन्यास, कभी नहीं कर सका वापसी

सोहेल खान 2017 से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले
सोहेल खान ने अपना टेस्ट डेब्यू 2009 में किया था, जबकि उनका वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में हुआ था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 9 टेस्ट में 27 विकेट, 13 वनडे में 19 विकेट और इतने ही टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लिए हैं. वह 2017 से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं.

Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Shah rukh khan, Shoaib Akhtar, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें