होम /न्यूज /खेल /उमरान मलिक ने शोएब अख्तर को किया टारगेट तो पाकिस्तान से आया चैलेंज..युवा पेसर ने दी खुली चुनौती

उमरान मलिक ने शोएब अख्तर को किया टारगेट तो पाकिस्तान से आया चैलेंज..युवा पेसर ने दी खुली चुनौती

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को पाकिस्तान के एक युवा गेंदबाज ने खुली चुनौती दे दी है. (BCCI)

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को पाकिस्तान के एक युवा गेंदबाज ने खुली चुनौती दे दी है. (BCCI)

टीम इंडिया को उमरान मलिक के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज मिला है. वह कुछ ही दिनों में रफ्तार के सौदागर के नाम से मशहूर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमरान मलिक सबसे तेज डिलीवरी फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
पाकिस्तान के जमान खान ने उमरान मलिक को दी खुली चुनौती.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने 2023 में शानदार शुरुआत की है. हालांकि, पिछले कुछ महीने टीम इंडिया के लिए इंजरी से भरे रहे थे. भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई मुश्किल मैच खेले. इस बीच कुछ युवा पेसर्स को मौका भी दिया गया था. जिसमें एक नाम काफी चर्चा का विषय रहा, जो हैं रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik). हालांकि, मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी मिले मौकों को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

उमरान ने हाल ही में अपनी तेज और आग उगलती गेंदो से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. मौजूदा समय में वह सबसे तेज डिलीवरी करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. उस दौरान उन्होंने भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा था. बुमराह ने 153.36 किमी/ घंटे की गति से डिलीवरी की थी. उमरान मलिक ने अपने बयान में साफ किया था कि वह पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. शोएब अख्तर के नाम 161 किमी/घंटे की डिलीवरी का रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन अब उमरान मलिक को पाकिस्तान के युवा गेंदबाज जमान खान ने चैलेंज दे दिया है.


will-be-against-australia-after-15-years-in-border-gavaskar-trophy-ind-vs-aus-5339033.html”>Border Gavaskar Trophy में भारत की बढ़त हो गई पक्की! नागपुर में 12 साल से इंडिया की बादशाहत

मैं पीएसएल में उमरान का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा- जमान खान

पाक टीवी पर जमान खान ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा. अगर आप रफ्तार की बात करते हो तो मुझे तेजी की परवाह नहीं है. मुझे अपने प्रदर्शन की परवाह है जो मायने रखता है. आपकी गति आपके लिए स्वाभाविक है.’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india, Umran Malik

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें