बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए जुलाई में एक ट्वीट किया था (PIC: AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली 2022 में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. दाएं हाथ के बैटर का आईपीएल सीजन काफी खराब रहा और इंटरनेशनल क्रिकेट भी वह लगातार नाकाम साबित होते रहे. वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे थे और कम स्कोर पर आउट हो रहे थे. जुलाई में भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली ने छह सप्ताह का ब्रेक लिया और एशिया कप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और इसमें विराट कोहली फॉर्म में वापस लौटे. इसके बाद से विराट कोहली ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. खराब दौर के दौर के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्ता बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए एक ट्वीट किया था. बाबर आजम ने अब खुलासा किया है कि क्यों आखिर उन्होंने वह ट्वीट किया था.
भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक ट्वीट किया था. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हुआ था. उस वक्त बाबर करियर के पीक पर थे और शानदार फॉर्म में चल रहे थे. वह खेल के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे थे. 14 जुलाई को उन्होंने ट्विटर के जरिये विराट कोहली को एक संदेश दिया. बाबर आजम ने ट्वीट में लिखा, ”यह भी बीत जाएगा. मजबूत बने रहिए.”
आमिर ने कर दी पाक कप्तान की घनघोर बेइज्जती, बोले- बाबर आजम और 10वें नंबर का बल्लेबाज…
युवराज सिंह की मां शबनम को छोड़ा, योगराज सिंह ने एक्ट्रेस से की शादी, युवी के अलावा हैं और 3 बच्चे
विराट कोहली ने रिप्लाई करते हुए इस ट्वीट के लिए बाबर आजम की तारीफ भी की थी. कोहली ने लिखा, “धन्यवाद. चमकते रहो और बढ़ते रहो. तुम्हें शुभकामनाएं.” बाबर आजम के इस ट्वीट ने क्रिकेट जगत और फैन्स के बीच खलबली मचा दी थी. और अब छह महीने से अधिक समय के बाद बाबर ने कोहली के लिए अपने ट्वीट को लेकर अपनी बात की है.
आईसीसी डिजिटल इनसाइडर के साथ एक इंटरव्यू में बाबर आजम ने कहा, ”एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी ऐसे समय से गुजर सकता है. उस वक्त मैंने सोचा कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो शायद इससे किसी को मदद और विश्वास मिले. देखिए, एक खिलाड़ी के तौर पर आप मुश्किल समय में हर खिलाड़ी का साथ देने की कोशिश करते हैं.”
बाबर आजम ने आगे कहा, ”मुश्किल समय में ही आपको पता चलता है कि आप दूसरों के बारे में क्या सोच रहे हैं. उस समय मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करना चाहिए और शायद इससे कुछ सकारात्मक निकलेगा. कुछ ऐसा जो प्लस पॉइंट हो सकता है.”
2022 की दूसरी छमाही में शानदार वापसी करने के बाद विराट कोहली ने 2023 में भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल खेले गए सात मैचों में वह पहले ही वनडे मैचों में दो शतक लगा चुके हैं. उम्मीद है कि उनका यह फॉर्म बना रहेगा और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम के काम आएगा.
.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Virat Kohli