पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. (Pic- Azhar Ali Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 से बढ़त बना रखी है. आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 और दूसरी में 27 रन बनाए थे.
अजहर अली ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 2010 में किया था. वह एक समय पर पाकिस्तान टेस्ट टीम का अहम हिस्सा माने जाते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से अजहर अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. टेस्ट करियर में उन्होंने 3 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक भी जड़ा है. इसके अलावा 19 शतक और 35 अर्धशतक भी उनके 95 टेस्ट के 7097 रनों में शामिल हैं. जुलाई में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 8 साल बाद प्लेइंग इलेवन के बाहर किया गया था. पिछली 9 पारियों की बात करें तो वह केवल एक बार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं.
अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़ी बात है- अजहर अली
अजहर अली ने अपने करियर को लेकर कहा, ‘सर्वोच्च स्तर पर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. यह तय करना कि संन्यास के बारे में किस दिन बोलना है काफी मुश्किल होता है. लेकिन गहराई से विचार करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है.’
‘देर से आए दुरुस्त आए’….22 महीनों का इंतजार खत्म, चाइनामैन ने दो दिग्गजों को पछाड़ रचा इतिहास
अजहर अली ने परिवार को दिया धन्यवाद
उन्होंने अपने परिवार को लेकर कहा, ‘ऐसे कई लोग हैं जिनका मैं इस कठिन फिर भी सुंदर यात्रा में आभारी हूं. मैं अपने परिवार का विशेष उल्लेख करना चाहता हूं जिनके बलिदान के बिना मैं आज यहां नहीं होता. मेरे माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन और बच्चे हमेशा से मेरी ताकत रहे हैं. मुझे कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला है, जिनके साथ मैं एक मजबूत बंधन साझा करता हूं. मैं इन लोगों को अपना दोस्त कहकर अच्छा महसूस करता हूं. मुझे भी कुछ अद्भुत कोचों के अधीन खेलने का सौभाग्य मिला है, जिनका मैं हमेशा आभारी रहूंगा.’
.
Tags: Azhar Ali, Pakistan cricket, Pakistan vs England, Test cricket