PAK vs ENG के बीच रावलपिंडी में होने वाला पहला टेस्ट टल सकता है. (England cricket twitter)
नई दिल्ली. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है. दोनों देशों के बीच 1 दिसंबर यानी गुरुवार से पहला टेस्ट खेला जाना है. लेकिन, यह टेस्ट टल सकता है. क्योंकि इंग्लैंड ने इस मैच के लिए जो प्लेइंग-XI चुना था, उसमें से आधा दर्जन खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. इसमें कप्तान बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेक लीच जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसे देखते हुए दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में होने वाला पहला टेस्ट टल सकता है. इसे लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले पर ट्वीट किया, ‘पीसीबी और ईसीबी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट के शुरू होने के बारे में चर्चा कर रहे हैं. क्योंकि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी वायरल इंफेक्शन के कारण बीमार हो गए हैं. पीसीबी की हालात पर नजर है और हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं. हम इस लेकर अपडेट्स देते रहेंगे.’
इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी ऐसा ही एक बयान आया. ईसीबी ने पीसीबी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हम इंग्लिश टीम में वायरल इंफेक्शन के मामले सामने आने के कारण पहले टेस्ट के आयोजन को लेकर पीसीबी से संपर्क में हैं. ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के मुताबिक, दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच जिस तरह की बातचीत चल रही है, उससे तो रावलपिंडी टेस्ट के कम से कम एक दिन के लिए टलने की आशंका बढ़ गई है.
इंग्लैंड ने 2 दिन पहले ही प्लेइंग-XI घोषित कर दी
बता दें कि बेन स्टोक्स ने रावलपिंडी टेस्ट से 2 दिन पहले ही इंग्लैंड के प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया था. लियाम लिविंगस्टोन डेब्यू करने जा रहे थे और लंबे वक्त वक्त बेन डकेट की बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में वापसी होने जा रही थी. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ी की तबीयत खराब हो गई है. प्लेइंग-XI में शामिल जैक क्राउली, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप ने ही बुधवार को रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में अभ्यास किया. इनके अलावा किटॉन जेनिंग्स ने भी प्रैक्टिस की. बाकी सभी खिलाड़ियों को होटल में आराम के लिए कहा गया है.
ENG vs PAK के बीच पहले टेस्ट पर खतरा, स्टोक्स समेत इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों पर वायरस अटैक!
IND vs NZ: बारिश के कारण तीसरा वनडे रद्द, 41 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को लगातार 2 सीरीज में हराया
प्लेइंग-XI में शामिल आधा दर्जन इंग्लिश खिलाड़ी बीमार
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल 13 से 14 खिलाड़ियों की तबीयत खराब है. इसमें से प्लेइंग-XI में शामिल 6 खिलाड़ी भी हैं. सभी ने उल्टी और दस्त की शिकायत की है. हालांकि, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के डॉक्टर ने यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ी कोरोना वायरस के संक्रमण या फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार नहीं हुए हैं. किसी अन्य वायरस के कारण खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, Ecb, England, England vs Pakistan, Liam Livingstone, Pcb