पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड रावलपिंडी टेस्ट मैच 1 दिसंबर से खेला जाएगा. (AFP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार (1 दिसंबर) से रावलपिंडी में खेला जाएगा. यह मैच अपने तय समय पर ही शुरू होगा. इस टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले इंग्लैंड के 14 खिलाड़ी कथित रूप से बीमार हो गए थे. जिसके बाद टेस्ट मैच के तय समय पर शुरू होने को लेकर संदेह था. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच के तय समय पर कराने कर पुष्टि कर दी है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा.
इंग्लैंड के जो खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं उसमें मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है. बुधवार को जो रूट सहित इंग्लैंड के खेमे से सिर्फ 5 खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, England, Pakistan, Pakistan vs England